महासमुंदमहासुमंदसरायपाली

सरायपाली-बसना क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात, आचार्य डायग्नोस्टिक सरायपाली में थायराइड टेस्ट की सुविधा का आज से शुभारंभ, केवल 02 घण्टे में मिलेगी रिपोर्ट


स्वास्थ्य सेवाएं,सरायपाली@काकाखबरीलाल। सराईपाली – बसना क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी सौगात आचार्य डायग्नोस्टिक सरायपाली में थायराइड टेस्ट की सुविधा का शुभारंभ आज से होने जा रहा है। अब तक विभिन्न लैब थायराइड सैम्पल लेकर रायपुर या अन्य बड़े शहर टेस्ट के लिए भेजते थे लेकिन सराईपाली में खुल रहे आचार्य डायग्नोस्टिक में इनहाउस थायराइड टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है, जहां टेस्ट के पश्चात केवल 02 घंटे में मरीज को रिपोर्ट मिल जाएगी जिससे संबंधित चिकित्सक को तत्काल इलाज करने में आसानी होगी एंव काफी सहूलियत होगी।

आचार्य डायग्नोस्टिक सरायपाली में थायरायड, Hba1c, अमायलेज़, लाईपेज़, सी आर पी, आयर्निक कैल्शियम, सी बी सी के साथ एनीमिया प्रोफाइल, पेशेंट पप्रोग्नोसिस और सभी रूटीन जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
आचार्य डायग्नोस्टिक्स सरायपाली में उपलब्ध सुविधाएं निम्न है –

सभी प्रकार के रक्त संबंधित जांच
थायराइड,
हार्मोन,
विटामिन जांच
मल, मूत्र और वय जांच
एलर्जी जांच,
डेंगू, चिकनगुनिया जांच,
मलेरिया और टायफाइड जांच,
विभिन्न पेकेज में जांच आदि विभिन्न प्रकार की जांच अब आसानी से उपलब्ध है।

Add: Infront of Post Office Saraipali, Saraipali, Dist Mahasamund, C.G.
अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए नम्बरों पर संपर्क कर पता कर सकते हैं…
+91-9755-935969, +91-7024-470833

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!