काला हिरण केश में सलमान खान को जोधपुर सेशन कोर्ट से मिली जमानत, 7 मई को होगी अगली सुनवाई

देश दुनिया रिपोर्ट /सलमान खान को जोधपुर सेशन कोर्ट से जमानत मिल गई है. रविन्द्र कुमार जोशी की अदालत में सलमान खान को जमानत को जमानत दे दी गई. देर रात डीजे रविन्द्र कुमार जोशी के तबादले के बाद कयास लगाया जा रहा था कि सलमान खान की जमानत पर फैसला कुछ दिनों के लिए टाला भी जा सकता है. हालांकि कोर्ट के फैसले से फिलहाल सलमान खान को बड़ी राहत मिली है. अब इस मामले की अगली सुनवाई सात मई को होगी. आज शाम तक रिहा हो जाएंगे सलमान खान. उन्हें 50 हजार के मुचलके पर जमानत मिली है.
बता दें कि अक्टूबर 1998 में दो काले हिरणों का शिकार करने के मामले में जोधपुर की एक अदालत ने गुरुवार को सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई थी. अदालत ने सलमान पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था. इसके बाद सलमान खान को जोधपुर सेंट्रल जेल में ले जाया गया. सलमान दो रात जेल में बिता चुके हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार सलमान का परिवार भी जोधपुर पहुंच चुका है. उनकी बहनें अलविरा और अर्पिता पहले से ही जोधपुर में मौजूद हैं. वहीं सलमान खान के फैंस में उत्साह साफ नजर आ रहा है.
























