पिथौरा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष करण दीवान के नेतृत्व में पिथौरा नगर में वैक्सिनेशन के प्रति जागरूकता अभियान चलाया

अनुज अग्रवाल, पिथौरा ग्रामीण @काकाखबरीलाल. राष्ट्रीय कांग्रेस के आव्हान पर प्रदेश से लड़ने हेतु अभी तक जिन लोग वैक्सिन नही लगवाए हैं उन्हें वैक्सिन हेतु प्रेरित किया गया । साथ ही जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वैक्सिन से कोरोना में कारगर मदद मिल रही है पूरे छत्तीसगढ़ में वैक्सिन लगाने की रफ्तार माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में देश भर में उच्च पायदान पर हैं। वैक्सिन के प्रति जागरूक करने के लिए ब्लाक कांग्रेस पिथौरा के अध्यक्ष करण दीवान जी के नेतृत्व में आज नगर पिथौरा में जागरूकता अभियान चलाया गया । इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष , मुकेश यादव, ,वरिष्ठ नेता कुलबन्त खनूजा सरपंच संघ के ब्लाक अध्यक्ष विद्याधर पटेल, असंगठित कामगार प्रदेश सचिव नरेंद्र सेन, जिला उपाध्यक्ष युवक कांग्रेस विकास शर्मा, सरपंच संघ सरंक्षक बागबाहरा केजू चक्रधारी, काशीराम शर्मा, अरविंदर छाबड़ा, ब्लाक युवक कांग्रेस कौशल रोहिल्ला, ऊमर हसन, अनुज अग्रवाल ,कनक तिवारी, ज्योतिष अग्रवाल, टेकु साहू, पार्षद राजू सिन्हा, तरुण पांडे, खीरु पटेल, स्वतन्त्र पांडे, यह कार्यक्रम स्व, राजीव गांधी जी के पुण्यतिथि के अवसर पर ,, मेरा बूथ कोरोना मुक्त,, अभियान के तहत आयोजित था, इस अवसर पर ब्लाक महामंत्री दिनेश नामदेव ने बताया कि इस जागरूकताअभियान को ग्रामीण क्षेत्र में भी विस्तार किया जाएगा।

























