
भारती साहू ने पिथौरा आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम मेमरा थाना पिथौरा जिला महासमुंद की निवासी है विगत 3 माह से स्वयं एवं अपनी पति अपने बच्चों के साथ ग्राम मेमरा में घर बनाकर वह रह रहे हैं दिनांक 23.06.2022 को पति रघुनाथ साहू व्यसाय करने के लिये मुझे एवं मेरी बडी बहन जमुना साहू को पैसा मांग रहा था पैसा कहा से देंगे कहने पर मुझे और मेरी बहन को अश्लील गाली गलौच कर डण्डा से मारपीट कर घर में आग लगा दिया मारपीट करने से मेरी बडी बहन के पैर और हाथ मे चोट लगा है घर में आग लगाने से घर के अन्दर पलंग, गदा, टीवी, कुलर, कपडा, राशन के समान गैस, आवश्यक कागजात जल कर नष्ट हो गया है। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 436-IPC के तहत मामला दर्ज किया है.
AD#1

























