भाजपा पिथौरा मंडल झूठे एफआईआर के विरोध में किया धरना प्रदर्शन

अनुज अग्रवाल/पिथौरा ग्रामीण@काकाखबरीलाल. भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश आह्वान पर टूल किट मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किये गए झूठे एफ आई आर के विरोध में भाजपा के द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में चल रहे चरणबद्ध आन्दोल की श्रृंखला में आज पूरे छत्तीसगढ़ के हर थाने एवं चौकी के साथ साथ पिथौरा भाजपा मंडल द्वारा पिथौरा थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया गया ।
कोविड नियमों का पालन करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं मुंगेली जिला संघटन प्रभारी शंकर अग्रवाल के नेतृत्व में उनके साथ अन्य चार नेता भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रीत राम सूर्ये, मंडल अध्यक्ष भाजपा नरेश सिंघल, मंडल महामंत्री आशीष शर्मा, अनुसूचित जन जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रियरंजन कोशरिया सहित भगत सिंह खेल मैदान से अपने हाथों में नारों की तख्ती लेकर गगन भेदी नारों के साथ पैदल मार्च करते हुए थाना परिसर में जाकर धरना प्रदर्शन किए ।
धरना प्रदर्शन में जाने के पूर्व पांचों नेताओ का महिला मोर्चा की बहनों द्वारा तिलक लगाकर नेताओ को रवाना किया।
भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री एवं मुंगेली जिले के प्रभारी शंकर अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने सोशल मीडिया में अपने भविष्य की कार्ययोजना एवं रणनीति को लेकर एक दस्तावेज बनाया था और जब इस दस्तावेज़ का खुलासा हुआ तो पता चला कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने एवं भारत की छवि को विश्वपटल में खराब करने के लिए कांग्रेस ने एक षड्यंत्र रचा था और जब इसका खुलासा हुआ तो कॉंग्रेस बौखला गई और बौखलाहट का नतीजा ये निकला की छत्तीसगढ़ के अंदर डॉ रमन सिंह एवं संबित पात्रा के ख़िलाफ़ में एफ आई आर दर्ज कराई गई है श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा पूरी ताकत के साथ हमारे नेता डॉ रमन सिंह जी के साथ खड़ी हैं ।अगर डॉ रमन सिंह जी की गिरफ्तारी होती है तो लाखों कार्यकर्ता भी जेल जाने को प्रतिबद्ध है। आज कोरोना काल होने के कारण यह धरना सांकेतिक रूप से दिया गया है लेकिन आगे चलकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर हम उग्र आंदोलन भी करने को तैयार हैं ।

























