पिथौरा

पल्सपोलियो अभियान के प्रथम चक्र में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई ।

काकाखबरीलाल पिथौरा / सघन पल्स पोलियो के राष्ट्रीय अभियान 2018 के प्रथम चक्र का शुभारम्भ अवसर पर पल्स पोलियों की दवा 0 से 5 वर्ष के बच्चों को विकासखंड के विभिन्न पोलियो दवा पिलाने केन्द्रो में पिलाई गई । इस अवसर पर ग्राम अठ्ठारहगुड़ी में साहित्यकार संतोष गुप्ता ने 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दवा पिलाई और कहा कि पल्स पोलियो अभियान पूरे देश को पोलियो मुक्त करने राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है । इसके अंतर्गत 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दो बूँद जिंदगी के लिये दवा पिलाई जा रही है । उन्होंने पालकों से आव्हान किया कि सभी पालक पोलियो पिलाने के केंद्र पहुंचकर 0 से5 वर्ष के बच्चों को दवा जरूर पिलाये और इस अभियान को सफल बनाये ।
इस अवसर पर वार्ड 4 के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुंतला डड़सेना , मितानिन शिववति डड़सेना , खीर सागर पटेल , प्रीति सिन्हा , लैला ठाकुर , कुमारी नंदिनी ध्रुव , उर्मिला डड़सेना , कीर्तन ठाकुर सहित पालक गण उपस्थित थे ।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!