सोनू बने लोगों के लिए मसीहा, शुरू की फ्री कोरोना टेस्ट स्कीम
दिल्ली. सोनू सूद (Sonu Sood) ने कोरोना के टेस्ट कराने और कोविड में डॉक्टरों के लिए परेशान हो रहे लोगों की मदद के लिए नई पहल की है. ये टेस्ट फ्री में कराए जाएंगे. सोनू ने आज ट्विटर पर इसका ऐलान किया है.सोनू सूद लगातार कोरोना (Corona) में लोगों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में खुद भी कोरोना को हराया है. इसके लिए उन्होंने दो संस्थाओं से हाथ मिलाया है. एक है Healwell24 और दूसरी का नाम है krsnaa डायगनोस्टिक्स.फिलहाल पूरे देश में कोरोना की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. हर घर में लोगों को इससे बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसी को टेस्ट के लिए समस्या हो रही है तो किसी को दवा नहीं मिल रही.
किसी को अस्पताल में बेड के लिए जूझना पड़ रहा है तो काफी लोगों की मौत ऑक्सीजन न मिलने की वजह से भी हो रही है. कोरोना की ये दूसरी वेव भारत में ज्यादा तबाही मचाती नजर आ रही है. हेल्थ सिस्टम चरमरा गया है. हर जगह हाहाकार है. ऐसे में लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं और संस्थाएं भी मदद के लिए आगे आ रही हैं. सोनू सूद की संस्था भी इसी में से एक है. सोनू सूद ने अपनी संस्था सूद फाउंडेशन के जरिए इसे शुरू किया है. मार्च 2020 के बाद से सोनू ने खुद को पूरी तरह से समाजसेवा में झोंक दिया है और वो लोगों की हर संभव मदद करने को तत्पर रहते हैं.चाहे लोग कोरोना से परेशान हों, काम नहीं मिल रहा हो, किसी को सर्जरी की जरूरत हो या फिर किसी को अपने कारोबार में मदद चाहिए. वो ऑनलाइन सोनू सूद से मदद मांगता है और उसकी मदद करने के लिए सोनू कवायद शुरू कर देते हैं.
सोनू की इसी दरियादिली की चर्चा अब पूरी दुनिया में हो रही है. भारतीय मीडिया में तो वो अब हीरो बन ही गए हैं. उनके काम को पिछले दिनों अमेरिकन टीवी न्यूज चैनल CNN ने भी कवर किया. सोनू ने इसी समाज सेवा की वजह से पूरी दुनिया में एक अलग तरह का मुकाम बना लिया है. जिसकी हर जगह तारीफ हो रही है. अपने करियर के अलावा सोनू इस काम के लिए पूरे जी-जान से जुटे रहते हैं. इसलिए उनको अब हर किसी ने सीरियस लेना शुरू कर दिया है. एक साल में सोनू ने अपनी पूरी तस्वीर बदल ली है. कोरोना के सबसे बड़े हीरोज़ में अब उनका नाम सम्मान के साथ लिया जाता है. ये उनकी निष्ठा और ईमानदारी का नतीजा है.