कांग्रेस नेता विमल साहू बंधे परिणय सूत्र में हमेंशा की तरह अपनी शादी में भी सामाजिक संदेश देने का प्रयास
रामकुमार नायक, रायपुर(काकाखबरीलाल)।वैश्विक महामारी कोरोनावायरस पूरे विश्व को अपने चपेट में लिया हुआ है ।पूरे देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ते जा रही है और वर्तमान काल में तीन लाख से भी ज्यादा मरीज निकल रहे है ।वहीं छत्तीसगढ़ में भी 15000 से 17000 के बीच रोज मरीज मिल रहे हैं ।
इस बीच शासन प्रशासन का साथ देते हुए और कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए विमल साहू ने अपनी विवाह सादगी से की और हमेशा की तरह अपनी शादी में भी समाज में व्याप्त कुप्रथा दहेज प्रथा के खिलाफ वधू पक्ष से केवल 11 आम के पौधे और वधु को सादगी पूर्ण विवाह उपरांत कोविड-19 के सभी नियमों को पालन करते हुए अपने घर में नई बहू को अपनी बेटी समझ कर अपने घर विधानसभा कसडोल के ग्राम तुरमा में अपने माता-पिता और सीमित लोगों के उपस्थिति में नई बहू का स्वागत अभिनंदन कीये।।
कुल मिलाकर देखा जाए तो विमल साहू ने आपनी विवाह में भी समाज में व्याप्त दहेज प्रथा के खिलाफ संदेश देने का काम किया है निश्चित ही यह सराहनीय है और अनुकरणीय है ।
इस प्रकार से यदि सभी लोग शादी करते हैं तो निश्चित ही बेटी पक्ष को शादी करने में आसानी होगी और बेटी कभी बोझ नहीं लगेगी विमल साहू का यह पहल चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि जहां लोग तामझाम और दिखावा के लिए लाखों रुपए फूंक देते हैं वहां सादगी से
शादी करना और समाज में व्याप्त कुरीति को एक छोटा सा पहल करके समाज में सकारात्मक संदेश देने का काम किया है निश्चित ही विमल साहू बधाई के पात्र है। काकाखबरीलाल की टीम से विमल साहू से बात हुई विमल साहू ने कहा ” सबसे पहले मैं आपके प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और आप सबको बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं कि आप सबका मुझे अटूट शुभकामनाएं और प्यार मिला ।जैसे कि आप सब शुरू से ही जानते हैं मेरे जीवन का एक ही उद्देश्य रहा है मैं जहां रहूं जैसे भी रहूं हमेशा लोगों का सेवा कर सकूं। निश्चित रूप से सभी लोगों का सभी काम कर पाना संभव नहीं है परंतु आप सब जानते हैं मैं शुरू से ही स्वामी विवेकानंद के वाक्य का अनुसरण करता हूं इसमें उन्होंने कहा है “मनुष्य सेवा ही प्रभु सेवा है “मेरा हमेशा उद्देश्य रहता है कि मेरी वजह से कभी भी किसी को हानि ना हो ,मेरे किसी भी काम से कोई प्रताड़ित ना हो भले ही व्यक्तिगत रूप से मुझे नुकसान हो जाये पर किसी और का नुकसान नहीं चाहता ,हर दिन सुबह उठते ही यही सोचता हूं कि आज कुछ लोगो का सहायता कर सकूं सबका तो नहीं कर पाता पर कुछ लोगों का हो जाता है तो रात को सोते समय चैन की नींद सोता हूं और सोचता हूं आज का दिन सफल रहा । घरवालों की हमेशा शिकायत रहती है पहले तुम दूसरों का सोचते हो फिर हम लोग का सोचते हो करके पर मैं उनको समझाता हूं और कहता हूं यह दुनिया ,देश और प्रदेश मेरे लिए एक परिवार है आप जैसे परिवार हैं वैसे ही सभी लोग मेरे परिवार के सदस्य हैं और जब तक मेरा जीवन रहेगा सभी का सेवा ही मेरा अंतिम कर्तव्य रहेगा । मैं शुरू से ही विवाह करने के लिए तैयार नहीं था क्योंकि समाज में व्याप्त दहेज प्रथा और खर्चीली शादियों के कारण हमेशा वधू पक्ष को हमेशा आर्थिक और मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है और बेटियां बोझ लगने लग जाती है यह सब देखकर मैं दुखी हो जाता था और कभी कभी डर लगता था कि मैं अपने मिशन से तो नही भटक जाऊंगा जिसके लिए मैंने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दिया पर जब मेरे माता- पिता जी अकेले संतान होने के कारण बार-बार मुझे शादी के लिए बोले तो उनकी खुशियों के लिए मैं शादी के लिए तैयार हुआ और जब मेरे गातापार (पाटन ) ससुराल वाले सादगी पूर्ण विवाह और बेटी को 11 आम का पौधा देने के लिए राजी हुए तब मैंने यहां शादी की ।बस अंत में मैं यही कहना चाहता हूं की बेटी जिसकी भी हो बेटी अपनी होती है, बेटी को हमेशा बेटी की तरह समझना चाहिए उसे कभी बोझ नहीं समझना चाहिए ।
इस तरह से यदि सभी लोग विवाह करेंगे तो निश्चित रूप से देश और प्रदेश का करोड़ों अरबों रुपए का बचत होगा ,लड़कियों को कभी बोझ नहीं समझा जाएगा , वधु पक्ष को शादी करने में आसानी होगी साथ ही साथ सभी लोग अपनी शादी में मिला पौधे को लगाएंगे तो पर्यावरण और कोरोना वायरस के कारण जो आज ऑक्सीजन की कमी पूरे देश में बनी हुई है वह भी आने वाले और कई महामारियो को को रोकने में कारगर साबित होगी ।
विमल साहू ने कहा “यह करके मैंने कोई बहुत बड़ा काम नहीं किया है बस एक छोटी सी पहल की है आप सब से भी निवेदन और प्रार्थना करूंगा कि आप सभी लोग भी सादगी पूर्ण शादी करें और अपनी शादी में पौधे जरूर लाएं और वह पौधे को अपने घर, बाड़ी मे लगाए वह हमेशा स्थाई रूप से जब तक आप जिंदा रहेंगे तब तक आपके साथ रहेगा” ।
निश्चित रूप से विमल साहू का यह छोटा सा पहल के पीछे बहुत बड़ा संदेश छिपा हुआ है जिसके कारण विमल साहू की शादी चर्चा में बना हुआ है।