बलौदाबाजार
अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप
ग्राम रवान में स्थित अंबुजा अडानी सीमेंट के कोल ब्लाक के बगल से बह रहे नाले के पास झाड़ियों में आज अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. इसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है. शव की शिनाख्ती की जा रही है.
शव के शरीर पर अंडरवियर के अलावा कोई भी कपड़ा नहीं है. शव आठ से दस दिन पुराना बताया जा रहा है. फिलहाल अज्ञात व्यक्ति कौन है उसका पता नहीं चल रहा है. आशंका यह भी है कि अंबुजा अडानी सीमेंट में बाहरी मजदूर बड़ी संख्या में काम करने आए हैं. कहीं उसमें से कोई गुमशुदा तो नहीं है. फिलहाल कोतवाली पुलिस थाने में गुमशुदा लोगों की रिपोर्ट और आसपास के थाने में सूचना भिजवाकर परिजनों की पतासाजी में जुटी है.