छत्तीसगढ के फायर ब्रांड नेता विमल साहू ने कश्मीर में फहराया झंडा
रायपुर(काकाखबरीलाल)। कसडोल विधानसभा जिला बलौदा बाजार के एक छोटे से गांव तुरमा के निवासी विमल साहू ने कश्मीर में झंडा फहरा कर लोगों का दिल जीत लिया है। छत्तीसगढ़ में हमेशा चर्चा में रहने वाले विमल साहू ने कश्मीर में झंडा फहराकर न सिर्फ अपने गांव बल्कि अपने विधानसभा जिला और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। विमल साहू वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और ओबीसी डिपार्टमेंट में प्रदेश महामंत्री तत्वों का निर्वहन कर रहे हैं साथ ही गो ग्रीन फाउंडेशन के अंतर्गत समस्याओं को गंभीरता से सुन, मिलकर हर संभव हल करने की कोशिश करते हैं। कुछ समय पहले ही छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री के हाथों यंग लीडर आफ छत्तीसगढ़ से सम्मानित हुए है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी और राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सभी लोग सरल व्यवहार के कारण विमल साहू को पसंद करते हैं। क्षेत्र की जनता के दुलारा के नाम पर और छत्तीसगढ़ के बड़े नेताओं के चहेते में विमल साहू आज के समय में चर्चित नाम है। कुछ दिन पहले ही विमल साहू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी से उनके निवास में मुलाकात की थी, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी शैलजा जी का दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत किया था, कसडोल विधानसभा सहित पूरे प्रदेश में भी मजबूत पकड़ रखने के कारण और सबका हमेशा सहयोग के कारण विमल साहू हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। विमल साहू ने कहा “मुझे गर्व है कि मैंने भारत देश में पैदा लिया , पूरे विश्व में कोई सबसे प्यारा देश है तो वह है हिंदुस्तान , मेरे शरीर का कतरा कतरा खून देश के लिए और छत्तीसगढ़ की जनता के लिए है ,मैं इस धरती का कर्ज कभी नहीं उतार पाऊंगा । आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर कश्मीर में झंडा फहराकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। छत्तीसगढ़ महतारी की मिट्टी में वह ओज और ताकत है जो आज एक सामान्य गांव के लड़के को छत्तीसगढ़ से कश्मीर तक लोगों को सुख दुख में सेवा करने का हौसला प्रदान करती हैं। मैं अपने क्षेत्र की जनता ,प्रदेश की जनता और देश की जनता को कश्मीर की धरती से बधाई शुभकामनाए देता हूं और हमेशा ही अभी तक जैसे मुझे आप सभी प्यार करते हैं आशीर्वाद देते है वैसा ही हमेशा करते रहें यही मेरी पहली और आखरी इच्छा है आप सबका प्यार ही मेरे लिए सब कुछ है”। निश्चीत रूप से विमल साहू का सरलता ,सहजता और लोगों के बीच हमेशा सुख दुख में साथ रहने के कारण गांव से लेकर देशभर के लोग उनसे जुड़े रहते हैं और अपने बेटे के समान मान सम्मान देते हैं। एक संवाददाता के रूप में मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं , विमल साहू के कार्यों को कोई आर्टिकल में बांधा या पिरोया नहीं जा सकता क्योंकि ऐसा एक भी दिन नहीं जाता कि विमल साहू कुछ नया और समाज के लिए ना करें। आने वाले भविष्य में साहू जी राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में निश्चित रूप से महत्वपूर्ण योगदान देंगे अच्छा जनमानस में हमेशा सुनने देखने को मिलता है।