सरायपाली
सरायपाली :थाना सरायपाली एवम नगर पालिका टीम के बीच खेला गया सदभावना मैच
सरायपाली (काकाखबरीलाल). पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव के मार्गदर्शन में थाना सरायपाली के एसडीओपी अभिषेक केशरी व थाना प्रभारी आशीष वासनिक द्वारा थाना सरायपाली में नगर पालिका व थाना सरायपाली टीम के बीच सदभावना मैच खेला गया गया जिसमे दोनो टीमों के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया आपसी भाईचारा का समाज में एक अच्छा उदाहरण पेश किया गया है जिससे आने वाले समय में समाज और पुलिस के बीच अच्छे संबध को दर्शाता है जिसमे थाना सरायपाली द्वारा मैच जीतने पर दोनो टीमों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुऐ पुरुस्कार वितरण कर समस्त खिलाड़ियों को उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर बधाई देते हुऐ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुऐ सभी का सम्मान किया गया