बसना

रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को सम्पत ने प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र प्रदाय कर किया सम्मानित

बसना(काकाखबरीलाल)। महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक में स्थित अग्रसेन भवन में नीलांचल सेवा समिति, बालाजी ब्लड डोनर फाउंडेशन एवं वंदे मातरम परिवार फाउंडेशन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्र वासियों ने आकर रक्तदान किया, रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले लोगो को नीलांचल सेवा समिति द्वारा जूस पिलाया गया, साथ सभी रक्तदाताओं को प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र दिया गया। शिविर में बालाजी ब्लड बैंक के द्वारा सभी चीज की उचित व्यवस्था की गई थी, रक्तदान करने से पहले डॉक्टरों द्वारा ब्लड की चैकिंग की गई, जिससे उनको पता चलता था ब्लड कौन सा समूह का है, साथ रक्तदाताओं का स्वास्थ्य, उनकी वजन अन्य सभी चीजों की विशेष ध्यान में रखकर शिविर को सम्पन्न किया गया। *शिविर के अंतिम समय मे नीलांचल सेवा समिति द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे बालाजी ब्लड डोनर फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम सफल होने पर नीलांचल सेवा समिति के संरक्षक सम्पत अग्रवाल को प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र से सम्मानित किया इस अवसर पर नीलांचल सेवा समिति के संरक्षक सम्पत अग्रवाल ने कहा कि कोविड के समय और लॉकडाउन की वजह से सभी ब्लड बैंकों में बहुत ज्यादा रक्त की कमी हो गई थी, जिसकी वजह से गंभीर बीमारियों से लड़ रहे मरीजों को दुर्घटना में घायल लोगों को और गर्भवती महिलाओं को इमरजेंसी के समय ब्लड बैंक से रक्त उपलब्ध कराने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था , इस विषय को ध्यान में रखकर नीलांचल सेवा समिति ने बालाजी ब्लड बैंक से संपर्क कर उनके द्वारा सहमति मिलने के बाद में क्षेत्र के लोगों में एक जागरूकता अभियान के माध्यम से रक्तदान करने के लिए शिविर का आयोजन 21 फरवरी को बसना के अग्रसेन भवन में किया गया, इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजसेवी और जन सामान्य उपस्थित थे, बालाजी ब्लड बैंक के संस्थापक ने बताया कि नीलांचल सेवा समिति और वंदेमातरम परिवार फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस ब्लड बैंक में सैकड़ो लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया और बड़ी संख्या में आने वाले समय में होने वाले ब्लड डोनेशन के लिए या रक्तदान के लिए सहयोग के लिए लोगों ने अपना  रजिस्ट्रेशन कराया है। सर्वप्रथम श्री बसंत अग्रवाल हेल्थ केयर मेडिकल के प्रमुख और समाजसेवी सुधीर सर द्वारा रक्तदान दान कर  शिविर का शुभारंभ किया ।
उक्त शिविर में शिवांगी गर्ग ने रक्तदान कर उदाहरण पेश किया पूरे शिविर की सफलता के लिए  गजेंद्र साहू अध्यक्ष नगर पंचायत बसना ,राजकुमार अग्रवाल , सुरेश अग्रवाल ,  उत्तम बंजारा,  शरज अमीन खान , सदानंद नेताम , सतीश देवता ,  पार्षद डेनियल पीटर , सोनू ,बल्विन्दर सोनु भाई  ,  गुडलक बारीक़ , डॉ संजय गोयल , जयंती भाई , प्रमुख समाजसेवी , सनजय मित्तल् , शीत गुप्ता जी , अमृत , शंकर  नायक  ,संदीप   भाई , वरिष्ठ नागरिक गण , जनप्रतिनिधियों , प्रिंट मीडिया , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मनहरण सोनवानी, सुखदेव  , सहित जनसमुदाय की उपस्थिति रही।

AD#1

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!