बसना: लोन क्लोस के नाम पर ठगी जानिए मामला

बसना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत लोन क्लोस करने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। कौशिक कुमार सामल ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम सराईपतेरा में रहता है शासकीय हाईस्कूल बडेटेमरी में व्याख्याता के पद पर पदस्थ है। एसबीआई में लोन चल रहा है। दिनांक 07.10.2025 को एक साइबर धोखाधड़ी (Cyber Fraud) की घटना घटी है। उनके वॉट्सएप मोबाईल नंबर पर लोन क्लोस करने हेतु एक लिंक आया जिस लिंक पर क्लिक किया जो एक वैध भारतीय स्टेट बैंक से संबंधित प्रतीत हो रहा था। लिंक पर क्लिक करने के कुछ ही क्षणों में बैंक खाते से दो बार अनधिकृत रूप से राशि ट्रांसफर हो गई पहली बार 50000 रू और दूसरी बार 20000रू की राशि तुरंत निकाल ली गई। इस प्रकार कुल 70000रू की साइबर ठगी की गई है। किसी भी प्रकार का ओटीपी एवं किसी भी प्रकार की बैंक खाते संबंधित जानकारी नहीं दिया गया था। घटना के तुरंत बाद इसकी शिकायत National Cyber Crime Reporting Portal (www.cybercrime.gov.in) पर दर्ज कर दी है। 1.Acknowledgement/Reference Number: 3331********** 2.Acknowledgement/Reference Number – 2331********** Note है पुलिस ने 318(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























