बसनामहासमुंद

ब्लॉक के दर्जनों स्कूल है शिक्षक विहीन.. लाभ पहुंचाने सांठगांठ कर दूरदराज के गांव में पदस्थ शिक्षकों को उनके ही गांव के स्कूल में पर्याप्त शिक्षक होते हुए भी कर दी गई व्यवस्था..

शुकदेव वैष्णव/राजधानी ब्यूरो,काकाखबरीलाल/बसना– छत्तीसगढ़ शासन विगत कई वर्षों से डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान चला रही है जिससे सभी विद्यालयों में शिक्षा में गुणवत्ता आए इसके लिए शिक्षकों की व्यवस्था की जा रही है लेकिन बसना विकासखंड में दर्जनों ऐसे स्कूल हैं जो एक शिक्षकीय हैं या शिक्षक विहीन है. इन शिक्षक विहीन स्कूलों में शिक्षक की व्यवस्था करने के बजाए विकास खंड शिक्षा अधिकारी बसना वाई आर लहरे के द्वारा शासन के नियम के विरुद्ध आदेश जारी कर जिस स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक हैं उन स्कूलों में कुछ शिक्षकों से सांठगांठ कर उनको सुविधा और लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से उसी स्कूल में उनके गांव के शिक्षकों की व्यवस्था की गई है। जिससे बसना विकासखंड के विभिन्न स्कूल के पालकों में विकास खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है . छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शिक्षकों के स्थानांतरण एवं कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ के आदेश या अनुमोदन के बिना व्यवस्था पर रोक लगाई गई है . इसके बावजूद पर्याप्त शिक्षक वाले स्कूलों में कुछ शिक्षकों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से उस शिक्षक की व्यवस्था विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाना पैसे की लेनदेन के संदेह को जन्म देता है. जिसकी जांच एवं कठोर कार्यवाही की आवश्यकता है।

विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किए गए नियम विरुद्ध आदेश की संवाददाता ने पड़ताल की कोशिश की तब पता चला कि बसना विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा आठ शिक्षकों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से उनके साथ सांठगांठ कर दूरदराज के गांव में पदस्थ उन शिक्षकों को उनके ही गांव के स्कूल में पर्याप्त शिक्षक होते भी व्यवस्था की गई है . सर्वप्रथम पत्रिका ने पता लगाया कि विकास खंड शिक्षा कार्यालय द्वारा आदेश जारी कर शा.प्राथमिक शाला करनापाली में पदस्थ शिक्षक जगजीवन राम पटेल को करनापाली से उनके निवास ग्राम भंवरचुवां के मिडिल स्कूल में व्यवस्था किया गया है . यहां यह बताना लाजिमी होगा कि उक्त शिक्षक को किसी भी तरह से लाभ दिलाने के उद्देश्य से जब देखा गया की भंवरचुवां प्राथमिक शाला मैं दर्ज संख्या 95 है तथा कुल 5 शिक्षक हैं इसलिए प्राथमिक शाला में जगजीवन राम का व्यवस्था हो पाना संभव नहीं है तब प्राथमिक शाला के शिक्षक को लाभ पहुंचाने मिडिल स्कूल में व्यवस्था कर दी गई . जबकि मिडिल स्कूल में मात्र 45 छात्र हैं तथा 2 शिक्षक पहले से मौजूद हैं.
विकासखंड बसना शिक्षा अधिकारी द्वारा मनमाने तरीके से शिक्षकों की व्यवस्था की जा रही है।
इस संदर्भ में श्री दयामणि सिदार प्राथमिक शाला कुर्माडीह से पूर्व माध्यमिक शाला अरेकेल, श्रीमती नीला विशाल प्राथमिक शाला बरगांव से प्राथमिक शाला बिछिया, श्रीमती पदमा नायक कन्या प्राथमिक शाला बसना से प्राथमिक शाला भालूपतेरा,प्राथमिक शाला भालुपतेरा से श्रीमती रितु निषाद का कन्या प्राथमिक शाला बसना,श्री जगजीवन राम पटेल प्राथमिक शाला करनापाली से पूर्व माध्यमिक शाला भँवरचुवा, श्री विजय दास महंत प्राथमिक शाला नायकपारा बसना से प्राथमिक शाला नालापारा(बड़ेसाजापाली),श्री अमित मिर्धा प्राथमिक शाला चंदखुरी से प्राथमिक शाला भूलका, श्रीमती दीपिका साव प्राथमिक शाला बाराडोली से प्राथमिक शाला नवागांव,प्राथमिक शाला नवागांव से श्री गुलाब राय पटेल को प्राथमिक शाला बाराडोली,कु.सिंधु दीवान कन्या प्राथमिक शाला बसना से प्राथमिक शाला कोटेनदरहा में व्यवस्था किया गया है,
विदित हो कि विकासखण्ड बसना में बहुत से एकल शिक्षकीय शाला है,किन्तु इन सबको दरकिनार करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा नियमों को ताक में रखकर म्युचुअल व्यवस्था, नगरीय निकाय से ग्रामीण में,प्राथमिक शिक्षक को माध्यमिक में,दूर के शिक्षकों को शहर के पास के शाला में व्यवस्था कर लाभ पहुंचाया गया है .
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा ऐसे शालाओं में व्यवस्था किया गया है जहाँ दर्ज अनुरूप शिक्षक पहले से पदस्थ है ,जबकि एकल शिक्षकीय शालायें अभी भी व्यवस्था के लिए शेष है।

वर्जन

बसना विकास खंड के शिक्षकों की व्यवस्था या ट्रांसफर पर अभी शासन से बेन लगा हुआ है . कलेक्टर महोदय के आदेश या अनुमोदन के बाद जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर ही शिक्षकों का किसी विद्यालय में व्यवस्था किया जाता है. विकास खंड शिक्षा कार्यालय से नहीं होता . विकास खंड बसना शिक्षा कार्यालय से किसी का व्यवस्था नहीं किया गया है . इस कार्यालय से आदेश जारी होने की बात कह रहे हैं तो एकाद आदेश जारी हुआ होगा . उसे देखेंगे .

वाई आर लहरे
विकास खंड शिक्षा अधिकारी बसना

वर्जन

यदि विकास खंड का कोई विद्यालय शिक्षक विहीन है या शिक्षक की अत्यंत आवश्यकता है तो नगर निकाय के किसी विद्यालय में यदि अधिक शिक्षक हैं .उन्हें बीईओ ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय मैं व्यवस्था हेतु भेज सकते हैं .लेकिन नगर पंचायत को इसकी सूचना देना आवश्यक है. बीईओ बसना द्वारा नगर पंचायत बसना के शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्र में व्यवस्था हेतु भेजा गया है इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है .

दिनेश कुमार यादव
सीएमओ नगर पंचायत बसना

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!