महासुमंद
महासमुंद: वैद्य गया था दुकान स्कुटी ले उडे़ चोर

महासमुंद@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत स्कुटी चोरी का मामला सामने आया है।शशिगिरी गोस्वामी ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नं 05 नयापारा महासमुंद का निवासी है बीएचसी फाईनल तक की पढाई किया है वैद्य का काम करता है दिनांक 11.10.25 को अपने मोटर सायकल स्कुटी हिरो प्लेजर क्रमांक CG 04 NV 7702 से पूजा का सामान खरीदने के लिये महासमुंद गांधी चौंक गया शाम करीबन 04/50 बजे अपने स्कुटी को अरिहंत ज्वेलर्स के दुकान सामने खडीकर दुकान के अंदर समान खरीदने के लिये गया एवं दुकान से ज्वेकलरी खरीद कर वापस आकर देखा तो स्कुटी हिरो प्लेजर क्रमांक CG 04 NV 7702 कीमती करीबन 40,000/- रूपये खडी किये हुये स्थान पर नहीं था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है पुलिस ने 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1























