पिथौरा

शारदेश्वर्या ने बिरकोनी में बनाया दूसरा स्थान

मांधाता सिंह ठाकुर/पिथौरा/काकाखबरीलाल. छ.ग.माध्यमिक शिक्षा मण्डल की ओर से 10वी का रिजल्ट घोषित किया गया जिसमें कन्या उच्च.माध्य.वि.बिरकोनी की प्रतिभान छात्रा शारदेश्वर्या ने कक्षा 10वी में 86% प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है । गौरतलब है कि शारदेश्वर्या शुरू से ही मेघावी रही है वह पढ़ाई के साथ साथ अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भी हिस्सा लेती रही है । शारदेश्वर्या के पिता श्री सी आर अग्रवाल व्याख्याता है एवं माता श्रीमती हेमलता अग्रवाल गृहणी है |उनकी इस उपलब्धि से विद्यालय के समस्त स्टाप ने हर्ष व्यक्त करते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।

AD#1

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!