पिथौरा : सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार, साहित्यकार शिवानंद मोहंती का निधन

क्षेत्र और नगर के सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार, साहित्यकार शिवानंद मोहंती (53) का रविवार अलसुबह रायपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया. उनका रक्षाबंधन के दिन दोपहर को उनके ही निवास के सामने एक अन्य दोपहिया से टक्कर हो गई थी. इस घटना में श्री मोहंती गंभीर रूप से घायल हो गए थे. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रथम उपचार के बाद उन्हें उच्च स्तरीय उपचार हेतु राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा उपचार कराया जा रहा था. जहां आज सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया. नगर के साहित्य क्षेत्र के लिए ‘शिवा भैया’ का योगदान एवं साहित्यिक संस्था श्रृंखला मंच को पूरे क्षेत्र में पहचान दिलाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा. वे शहीद स्मारक समिति के रितेश महंती, आकाश महंती के अग्रज और मधु महंती के छोटे भाई थे. शिवा महंती के निधन की खबर से साहित्य जगत में शोक की लहर है.
























