देश-दुनिया

दिवाली कि दीए से आज फिर जग-मग होगा रात 9 बजे 9 मिनट तक

(देश दुनिया काकाखबरीलाल).

कोराेनावायरस के संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात 9 बजे 9 दीये जलाने या फिर टाॅर्च की रोशनी करने की अपील की है। ऐसे में लोगों ने घरों से दिवाली के दीये निकालने शुरू कर दिए हैं। वहीं, बाजार में दुकानों के बाहर एक बार फिर दीये सज गए। कई तो ऐसे लोग भी हैं, जो खरीदारी करने के लिए पहुंचे। लोगों का कहना है कि यह एकजुटता दिखाने का समय है। वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि यह खुशी मनाने का समय नहीं है। हालांकि, इस बीच लोगों से भीड़ नहीं लगाने और घरों से बाहर नहीं निकलने की भी अपील की गई है।
बस्तर और गरियाबंद सहित कुछ जिलों में हिंदू संगठनों ने दीये जलाने के लिए लोगों को जागरूक किया है। धमतरी समेत कुछ जिलों में लोगों ने इसे सही नहीं माना है। उनका कहना है कि ऐसे समय में दीये जलना सही नहीं है। मदद और अन्य जरूरत की चीजें जरूरी हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दीये खुशी के समय जलाए जाते हैं और ये वो समय नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग देश में मर रहे हैं। भय में जी रहे हैं, ऐसे में दिया जलाना ठीक नहीं समझता हूं। बिजली विभाग ने इसको लेकर अपनी तरफ से भी अपील जारी की है। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज की ओर से कहा गया है कि आमजन केवल अपने-अपने घरों की लाइटें ही बंद करें। अन्य उपकरण पंखे, एसी जारी रख सकते हैं। लाइटों के साथ-साथ अन्य उपकरणों को अचानक बंद कर देने से विद्युत प्रणाली पर लोड कम-ज्यादा हो सकता है। ऐसे में सिर्फ लाइट ही बंद करें

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!