सरायपाली :सतीश स्वरूप पटेल होंगे सरायपाली के नए बीआरसीसी

सरायपाली (काकाखबरीलाल). शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक सतीश स्वरूप पटेल को सराईपाली बीआरसीसी का दायित्व सौंपा गया है विगत कुछ दिनों से शिक्षा विभाग की खबरें लगातार समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रही थी जिसमें बीआरसी कार्यालय में चल रहे प्रशिक्षण में अव्यवस्था का हो प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर का नहीं होना हो इस तरह की खबरों से शिक्षा विभाग की छवि धूमिल हो रही थी जिसे देखते हुए प्रशासन ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक सतीश स्वरूप पटेल को बीआरसीसी के पद पर पदस्थ किया है जो राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार में राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं निश्चित तौर पर इनके पदभार ग्रहण करने से शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य होने की उम्मीद जगी है
आज बीआरसीसी पद पर कार्यभार ग्रहण करने पर उनको रूपानंद पटेल टीकम चंद पटेल सुशील कुमार सेठ टीका राम चौधरी लव कुमार पटेल अनिल पटेल कैलाश पटेल ललित साहू नरोत्तम चौधरी लाल भूषण क्रांति कुमार सतपति किशोर पटेल भोलानाथ नायक पाल सिंह बंजारे पूर्णानंद पाणिग्रही तरुण सर वंश ह्रदय कुमार साहू गिरधारी पटेल पीके ग्वाल यशवंत चौधरी योगेश साहू ऋषि कुमार प्रधान घनश्याम दास प्रभात मांझी कोमल चौधरी मुकेश बारिक दुष्यंत पटेल निर्मल प्रधान चंद्रशेखर पटेल रामलाल साहू अरुण कुमार सेठ दुखी श्याम नायक बिंदु प्रकाश चौधरी नेमीचंद भाई डिंगर दास वैष्णव केदारनाथ प्रधान उमेश पटेल रोशन भाई निर्मल मैहर लिंगराज देवांगन चंद्र प्रकाश नायक मणिलाल पटेल मुकेश साहू खिरोद चौधरी आदि सभी शिक्षकों ने बधाई प्रेषित की है
























