महासमुंदसरायपाली

भारत स्काउट्स एवं गाइड का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

सरायपाली. स्थानीय मंदिर स्कूल सभागार में आज भारत स्काउट्स एंड गाइड स्थानीय संघ सरायपाली के नवीन परिषद एवं कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थानीय संघ- सरायपाली के संरक्षक किस्मत लाल नंद विधायक सरायपाली के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में संरक्षक सदस्य द्वय अवधेश अग्रवाल व प्रदीप गुप्ता, नवनिर्वाचित स्थानीय संघ अध्यक्ष अमृत लाल पटेल, उपाध्यक्षगण महेंद्र बाघ, पुरुषोत्तम अग्रवाल ,शिवकुमार अग्रवाल, जनाब खान, श्रीमती पुष्पलता चौहान, श्रीमती सीता पटेल, कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष (शहर) अमृत लाल पटेल एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी पदेन सहायक जिला आयुक्त स्काउट डी. एस. राजपूत,बीआरसीसी भोजराज पटेल ,सहायक आयुक्त सीएल पूहूप, जिला सचिव शैलेंद्र कुमार नायक, पूर्व सचिव जेएस कर, रामनारायण आदित्य (अधिवक्ता), सतीश स्वरूप पटेल, विवेक शर्मा, श्रीमती विलास बाघ, सविता साहू (संयुक्त सचिव), सुभ्रा डडसेना, अनिल पटेल ,हेमंत चौधरी, मनोज कुमार राय,जेआर नारंगे, यशवंत कुमार यादव ,किशोर कुमार पटेल आदि उपस्थित रहे .कार्यक्रम का शुभारंभ स्काउट प्रार्थना दया कर दान भक्ति का के साथ की गई तत्पश्चात मंचस्थ अतिथियों एवं पदाधिकारियों का स्वागत स्कार्फ से किया गया .

संचालक द्वारा जिला सचिव शैलेंद्र नायक को शपथ ग्रहण कराने हेतु आमंत्रित किया गया जिनके द्वारा स्काउटिंग इतिहास को विस्तारपूर्वक बताते हुए प्रतिज्ञा को दोहराकर शपथ ग्रहण कराया गया. साथ ही जिला संघ की ओर से नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई. संरक्षक एवं विधायक श्री नंद ने बताया कि स्काउट गाइडस समाज के पथ प्रदर्शक के रूप में अग्र पंक्ति में खड़े होने वाले आदर्श होते हैं, जो रोल मॉडल की भूमिका निभाते हैं. उन्होंने स्काउट गाइड के महत्व को बताते हुए कहा कि यह संगठन बच्चों में चरित्र निर्माण एवं सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली एक महत्वपूर्ण संगठन है. संरक्षक सदस्य श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि स्काउटिंग सेवा भाव जागृत करता है यह समाज में एक बेहतर वातावरण तैयार करने हेतु आवश्यक है. पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक सदस्य श्री गुप्ता द्वारा स्काउटिंग को जीवन जीने की कला बताते हुए आत्मसात करने के साथ इससे गहराई पूर्वक जुड़ने की सीख दी गई. अध्यक्ष श्री पटेल ने बताया कि स्काउट संघ नैतिक मूल्यों की वृद्धि के साथ जीवन को आदर्श बनाने के लिए यह संगठन कार्य करता है. उन्होंने नई टीम के साथ नए आयाम गढने हेतू संकल्पबद्ध होकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया. उपाध्यक्ष महेंद्र बाघ ने बताया कि स्काउट गाइड से अनुशासन का बोध होता है और अनुशासन में रहकर कार्य करने पर सफलता अवश्य मिलती है. बीईओ श्री राजपूत ने स्काउट गाइड के कर्तव्यों को बताते हुए बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया एवं स्काउट गाइड के कार्यक्रमों में नियमानुसार बेहतर सहयोग प्रदान करने की मंशा जताई. कार्यक्रम का संचालन स्थानीय संघ सचिव राधेश्याम चौधरी एवं आभार प्रदर्शन सी एल पुहूप ने किया. आमंत्रित अतिथियों एवं समस्त पदाधिकारियों के स्वागत प्रभारी यशवंत कुमार चौधरी (सहसचिव) एवं व्यवस्था प्रभारी एन.एल. कोसरिया (स्काउट कक्ष लिपिक ) व गणेश चौहान (कोषाध्यक्ष) थे.

AD#1

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!