महासमुंद

21 लाख के नकली नोट के साथ 5 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

महासमुंद( काकाखबरीलाल). त्योहारी सीजन में भारी मात्रा में नकली नोट खपाने का बड़ा खुलासा हुआ है. बाजार में नकली नोट खपाने निकले 5 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है. आरोपियों के कब्जे से 21 लाख रुपए के नकली नोट की जब्त की गई है. महासमुंद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने मामले का खुलासा किया है.रायपुर के एक बड़े व्यापारी ने आरोपियों से संपर्क किया था. व्यापारी ने 15 लाख की मांग की थी. जिसे आरोपी डिलिवर करने के लिए रवाना हुआ था. इससे पहले ही मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे आरंग नदी मोड़ के पास धर दबोचा. आरोपी से 13 लाख रुपए जब्त किया गया. मुख्य आरोपी की निशानदेही के आधार पर उसके अन्य आरोपियों को पकड़ा गया. जिनसे कुल रकम 21 लाख 27 हजार रुपए जब्त किया गया. पुलिस की पूछताछ में मुख्य आरोपी कलाराम ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि फोटोकॉपी प्रिंटर मशीन को उसने लोन लेकर खरीदा था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से वहां नोट नहीं खपा पाया. पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि पहले वह 10 और 20 की नोट छाप कर भीड़ भाड़ वाले इलाके में खपाता था. जिसके बाद उसने 500 और 100-100 के नोट छापने का प्लान बनाया था. आरोपी ने बताया कि रायपुर के एक बड़े व्यापारी ने उससे 15 लाख रुपये के नकली नोट की मांग की थी, उसे डिलीवरी देने वो नदी मोड़ के पास पहुंचा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पांच आरोपी गिरफ्तार
कलाराम उर्फ रामदास पिता कृपाराम नायक (29) जैतपुर थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार.
मुन्नालाल पिता बहुरसिंग भारती (50 वर्ष) बिलासपुर (टाटा) थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार.
दुर्गा पिता मन्नीराम कुरे (52) बिलासपुर (टाटा) थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार.
रेशम पिता टेंको कोसले (24) ओड़काकन थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार.
भूपेन्द्र पिता कामता जांगड़े  (26) ओडकाकन थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार.

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!