सरायपाली: महाविद्यालय के 16 विद्यार्थियों भाषण एवं स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिया


सरायपाली( काकाखबरीलाल).स्वर्गीय राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सराईपाली में प्राचार्य श्री पी के भोई के मार्गदर्शन में पर्यावरण के सहायक प्राध्यापकों श्री राजकिशोर पटेल,श्रीमती हेमलता पटेल एवं श्री जीपी पटेल के निर्देशन में विश्व आर्द्रभूमि दिवस 2024 के अवसर पर महासमुंद वन मण्डल एवं जलवायु परिवर्तन विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं कलिंगा विश्वविद्यालय नया रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में भाषण एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर किया गया था ,वन विभाग सराईपाली के कार्यालय में महाविद्यालय के 16 विद्यार्थियों भाषण एवं स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसमें स्लोगन में कुमारी अर्पिता कर एवं कुमारी हेमलता पटेल बीएसससी तृतीय वर्ष का चयन एवं भाषण प्रतियोगिता में नमेश कुमार दड़सेना एवं आयुष नंद बीएसससी तृतीय वर्ष का चयन हुआ था।महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री राजकिशोर पटेल एवं श्री दीपक कुमार के नेतृत्व में ये विद्यार्थी 2 फ़रवरी 2024 को विश्व आद्रभूमि दिवस के अवसर पर कोडार बाँध में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिए थे जिसका थीम वेटलैंड और मानव उत्थान था।कुमारी हेमलता पटेल ने स्लोगन प्रतियोगिता में ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं नमेश कुमार दडसेना को कंसोलेशन पुरस्कार के लिए चुना गया। विद्यार्थियों के साथ साथ महाविद्यालय के लिए यह गौरव का क्षण है ,महाविद्यालय परिवार इन विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

























