खरसिया
खरसिया रायगढ़ अवैध धान आवक पर प्रशासन सख्त

काकाखबरीलाल/खरसिया:-समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रक्रिया अभी शुरू भी नहीं हो पाई है और कोचिये सक्रिय हो गए हैं हर साल शिकायत आती है कि बाहर धान खरीदी केंद्रों में अवैध रूप से धान खपाई जाती है । इसी क्रम में मामला खरसिया विकासखंड का है जिसमें तहसीलदार मैडम एवं टीम के द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई ।जीतू पिता भोलाराम महंत ग्राम कुररु से खरसिया राइस मिल लाते वक्त पंचमुखी मंदिर भेलवाडीहि के पास तहसीलदार मैडम एवं टीम ने cg13 uj 4373 ट्रक में 100 बोरी से अधिक धान पकड़कर संयुक्त कार्यवाही हेतु थाना को सौपा गया ।