पंकज साव चुने गए साहू समाज के जिला उपाध्यक्ष

बसना(काकाखबरीलाल)।समाज के लिए जीवन में जब संघर्ष का समय आये तो भयभीत न हों अपितु प्रसन्नता से उस समय का स्वागत करें यह संघर्षपथ ही हमे सफलता तक पहुँचाने का सबसे सटीक मार्ग है,निरन्तर संघर्ष करने वाले ब्यक्ति कभी असफल नही होते ।वे अपने धैर्य मेहनत लगन और समर्पण से एक दिन सफलता को अवश्य प्राप्त करते है।” ऐसे परिश्रम करते रहने वाले होनहार समाज को एक माला में पिरो कर साहू समाज को नई दिशा और समाज के उत्थान करते हुए अपना सर्वस्व जीवन समाज को आगे बढ़ाते हुए बसना के बिछियां निवासी पंकज साव को जिला उपाध्यक्ष के रूप में महासमुंद के शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन मे आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में श्री ताम्रध्वज साहू गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य तथा
अध्यक्षता गण मोतीलाल साहू अखिल भारतीय साहू समाज समाज राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ,श्री विपिन साहू प्रदेश साहू संघ सरंक्षक श्री चुन्नीलाल साहू सांसद महासमुंद लोकसभा ,विनोद चंद्राकर विधायक महासमुंद ,श्री द्वारिकाधीश यादव विधायक खल्लारी,श्री किश्मत लाल नंद विधायक सराईपाली तथा श्री पवन पटेल के अध्यक्षता में नवनिर्वाचित साहू समाज जिला अध्यक्ष धरमदास साहू ने अपने समाज के जिला पदाधिकारियों के साथ शपथ ग्रहण किये जिसके साक्षी तहसील परिक्षेत्र से आये विभिन्न पदाधिकारिगण,सर्वसमाज के पदाधिकारीगण इलेक्ट्रानिक तथा प्रिंट मीडिया गण रहे साहू मसाज के सैकड़ो लोग थे।गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि राजिम माता ने अपने जीवन में समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है साहू समाज निरन्तर संघठित होकर आगे बढ़ रहा है अन्य समाज भी इसे देखकर अपने खर्चीली शादियों पर अंकुश लगाने तथा सामूहिक आदर्श विवाह को ज्यादा महत्व दें,सामाजिक समरसता साहू समाज का लक्ष्य है सभी समाज के लोगों को आदर देना और प्रेम भाव का व्यवहार हमारे बुजुर्गों ने सिखाया है इसलिए साहू जन अन्य समाज के साथ मितान ,गंगाजल,भोजली,गंगाबारु की परंपरा पीढ़ी दर पीढ़ी कायम करते आ रहे है ऐसे भाईचारा को राजनीती के चतुर लोग आप में तोड़कर कर बहकाने की कोशिश करते है जिसके बहकावे में न आएं समाज को ब्यक्ति जोड़े रह सकता है जिसमे नम्रता का भाव हो गृह मंत्री ने समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से जोश में होश न खोने की सलाह देते हुए समाज को एक माला में पिरो कर जोड़े रहने की अपील की । सभी अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ भमाशाह माता राजिम कर्मा की पूजा और आरती उतारी ।मंच का संचालन नोहर साहू महामंत्री जिला साहू संघ ने की ।इस अवसर पर