एड्स जागरुकता पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
सरायपाली। डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा में राष्ट्रीय
सेवा योजना इकाई, रेड रिबन क्लब एवं यूथ रेडक्रास इकाई के संयुक्त तत्वाधान
में डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक महासमुंद के मार्गदर्शन एवं प्राचार्य अनिता
पटेल के दिशा निर्देशन में तथा कमला बाई दीवान रासेयो कार्यक्रम अधिकारी के
नेतृत्व में एड्स जागरुकता पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रथम स्थान पर ममता ताण्डी, द्वितीय सूर्यकांत पाणीग्राही व तृतीय स्थान
सुभाष बीसी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में रमेश कुमार पटेल यूथ रेडक्रास इकाई
प्रभारी, प्राध्यापक गजानंद नायक, किरण कुमारी, अंजेला लकड़ा, रश्मि
निबरगिया, ऋतुराज भोई, माधुरी प्रधान एवं धर्मेन्द्र भोई, जीतू साहू, सोमेश साव,
कौशल चौधरी, जावेद नंद, किशन नंद, विकास राणा, यशोदा साव, योगिता, जूली
साव, प्रधान, झरना रौतिया, खुशबू, डमरुधर आदि शामिल हुए।