सरायपाली

शिशु पाल पर्वत घोड़ा धार के पास गांड़ा समाज का जिला स्तरीय नवाखाई मिलन समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन

 

विजय के.चौहान/सरायपाली@काकाखबरीलाल। विगत 26 सितंबर को सरायपाली के शिशुपाल पर्वत घोड़ा धार गांड़ा समाज के भवन के समक्ष क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक किस्मत लाल नंद उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ की मुख्य अतिथि तथा जिले के ऊर्जावान जिलाध्यक्ष के.आर. मुकर्जी की अध्यक्षता में तथा रामलाल चौहान प्रांत अध्यक्ष दुकली बाई ताडी उपाध्यक्ष छ ग महिला कांग्रेस श्रीमती नीरज चौहान पूर्व सदस्य अनुसूचित जाति आयोग श्रीमती जयंती चौहान जनपद सदस्य श्रीमती सरस्वती चौहान पूर्व जिला सदस्य आदि के विशिष्ट ऑफिस में जिला स्तरीय नवाखाई मिलन समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिले भर के भारी संख्या में सामाजिक जन सम्मिलित थे । मुख्य अतिथि नंद जी का बाजे गाजे के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया। स्वागत भाषण में जिला अध्यक्ष केआर मुखर्जी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की सामाजिक संगठन 1990 से कार्यरत है और अपनी गतिविधि पूरे समाज में संचालित करते हुए आज एक सूत्र में पिरोने के लिए सक्षम हो सकी है। सामाजिक नियमों एवं गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की आज समाज विकास की मुख्यधारा की ओर अग्रसर है उन्होंने आह्वान किया कि हमें समाज के विकास एवं शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में हमारे समाज का काफी शोषण हुआ है अब जागरूकता के कारण लोगों के कान खड़े हो गए हैं निश्चित रूप से आज समाज अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिए सजग हो गया है। सामाजिक जनों को एकता व संगठन के लिए अपने अपने प्रभाव को उपयोग करते हुए समाज हित में काम करने की अपील की गई। जिला कोषा का विवरण बताया गया और सभी क्षेत्रों व ब्लॉक अध्यक्षों से जल्द ही आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया यदि कोई भी क्षेत्र या ब्लॉक आय-व्यय का विवरण नहीं देगा तो उसे सामाजिक चुनाव में भाग लेने से अयोग्य घोषित करने की जानकारी जिला अध्यक्ष मुखर्जी ने दी सामाजिक जनों की भारी भीड़ व मांग को देखते हुए प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर्व की पावन अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम रखने की मांग को जिलाध्यक्ष ने जायज ठहराया विशिष्ट समाज में कुछ स्वार्थी तत्व राजनीतिक लाभ लेने के लिए ओड़िया लरिया में भेदभाव बरतने की बात कर समाज को गुमराह करने की कोशिश करते हैं उस पर जिलाध्यक्ष ने सजग एवं सचिव रहने की अपील करते हुए लोगों से कहा कि ऐसे लोगों से बजाएं एवं उन्हें सबक सिखाएं उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र चरागाह नहीं है कि बाहर से लोग आकर अपनी रोटी सेकें। विशेष अतिथि रामलाल चौहान प्रांत अध्यक्ष ने जिला द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहां की निश्चित रूप से समाज आज संगठित होकर विकास की मुख्यधारा की ओर अग्रसर है हमें परस्पर मतभेदों को भुलाकर एक मंच में आने की सख्त जरूरत है। मुख्य अतिथि सरायपाली के लोकप्रिय विधायक किस्मत लाल नंद ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह आयोजन भव्य है आयोजकों को धन्यवाद दिया और कहां कि निश्चित रूप से ऐसे आयोजन की समाज को आवश्यकता है ताकि जागरूकता एकता वाशिंगटन मजबूत हो सके। आज हर समाज अपनी स्थिति को संभालने वह सुधारने के लिए प्रयासरत है जिलाध्यक्ष केयर मुखर्जी की मांग पर उन्होंने समाज के भवन के अहाता निर्माण एवं शौचालय निर्माण हेतु 10 लाख अपने निधि से देने की घोषणा की व आने वाले दिनों में समाज को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मनोरंजन करने वाले बाजा पार्टी को जनसंपर्क निधि से 5…5 हजार देने की घोषणा की। उन्होंने अपने सारगर्भित संबोधन में समाज के लोगों को वचन दिया की मैं हर समय समाज के सुख दुख में सहभागी बनने के लिए तत्पर रहूंगा। जिलाध्यक्ष के विभिन्न मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में जनाब खान पत्रकार नवभारत एवं समाज के पत्रकार विजय चौहान भंवरपुर ललित मुखर्जी एवं लोचन चौहान पिथौरा का सम्मान किया गया। समाज के उत्कृष्ट अध्यक्ष के रूप में हीराराम नेताम बागबाहरा एवं श्रेष्ठ परिक्षेत्र अध्यक्ष के रूप में बागबाहरा खैरट कला के हनुमंत नाग को सम्मानित किया गया उत्कृष्ट कार्यकर्ता के रूप में शिवचरण नंद रोहिदास चौहान छत्रे गुरुजी भागीरथी सोनवानी शत्रुघन चौहान राधे राम नंद विक्रम चौहान महेश चौहान कोमल महानंद हरिराम मोंगरे तथा सुबे सिंह चौहान को कुशल साहित्यकार के रूप में नवाजा गया। महासमुंद के नगर अध्यक्ष भागवत जगत को कुशल नेतृत्व एवं समाज के वाद्य यंत्रों को संकलित करने के लिए जिलाध्यक्ष ने अपने पिताजी स्वर्गीय जगसाय मुकर्जी की स्मृति में ₹7000 एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जागरूक महिला कार्यकर्ता के रूप में श्रीमती नीरज बाई मुकर्जी श्रीमती भागवती चौहान डूमरपाली सहित समाज के सरपंचों, जनप्रतिनिधियों तथा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं कलाकार वाद को गाय को कृषिकों,एवं व्यापारियों का सम्मान किया गया। सामाजिक जनों के मनोरंजन के लिए लोक कला मंच संतपाली गम्मत नाच पार्टी विशेष रूप से उपस्थित थी। जिला पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बना कर जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बढ़-चढ़कर काम किया जिसकी झलक कार्यक्रम में दिखाई दे रही थी। कार्यक्रम में सभी जिला पदाधिकारी गण सभी ब्लॉक अध्यक्ष गण सभी परिक्षेत्र जागरण एवं भारी संख्या में सामाजिक भाई एवं महिलाएं युवा कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम में सुरेश कुमार अमलीपदर का विशेष योगदान रहा। उक्त जानकारी जिला के जिला सचिव बंसीलाल तांडी ने दी।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!