सरायपाली

राज्य स्तरीय पठन महोत्सव में कहानीकार सुंदर लाल डडसेना सम्मानित

 

सरायपाली । अनुभव एवं उपलब्धियों का संगम विषय पर एससीईआरटी,यूएसएआईडी एवं रूम टू रीड के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय पठन महोत्सव का भव्य आयोजन न्यू सर्किट हाउस रायपुर में किया गया था। नई शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष्य में बुनियादी साक्षरता कौशल में सुधार एवं बच्चों में पढ़ने की आदत को विकसित करने हेतु राज्य में वृहद पैमाने पर रीडिंग कैंपेन चलाया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि रूम टू रीड के प्रोग्राम ऑपरेशन डायरेक्टर डॉ. भाग्यलक्ष्मी बालाजी, एससीईआरटी से प्रकोष्ठ प्रभारी डिकेश्वर वर्मा, पुष्पा किस्पोट्टा, यूएसएआईडी से डॉ. पूनम स्मिथ, खैरागढ़ विश्वविद्यालय से कपिल शर्मा, रागिनी सिंह, डाइट कोरिया से अनिल बंजारे, रूम टू रीड से मुकेश कुमार, अक्षय कदम, गजाधर, मनीष मुख्य रूप से उपस्थित थे। बाल साहित्य निर्माण एवं विकास में लेखक के रूप में सरायपाली के नवाचारी शिक्षक सुंदर लाल डडसेना मधुर को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य
बुनियादी साक्षरता में सुधार तथा बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित करना था।पठन सामग्री के माध्यम से प्राथमिक कक्षाओं में सीखने की रोचक गतिविधियाँ,शिक्षक समुदाय की भागीदारी बढ़ाना,पुस्तकालय का उपयोग,कहानी गढ़ना और पठन सामग्रियों का उपयोग जानना था। इसमें प्रदेश भर से चयनित शिक्षक,अभिभावक,विद्यार्थी,कहानी लेखक,कहानी अनुवादक और शिक्षा विभाग के उच्च कार्यालयों के नोडल अधिकारी और कर्मचारी,एक्शन रिसर्च, जेंडर समानता से जुड़े शिक्षक,रूम टू रेड,सेरी परियोजना के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।
यहां शिक्षकों,विद्यार्थियों,अभिभावकों और आगंतुकों के लिए रूम टू रीड द्वारा प्रकाशित बाल साहित्य का प्रदर्शन और अस्थाई पुस्तकालय का निर्माण किया गया था।पठन-पाठन की प्रक्रिया को सुगम बनाने हेतु बाल साहित्य को छत्तीसगढ़ की चौदह स्थानीय भाषाओं में अनुवाद किया गया है।जिसमें जिले से सुंदर लाल डडसेना मधुर और डीजेंद्र कुर्रे की कहानियों को स्थान मिला है।
शिक्षक सुंदर लाल डडसेना मधुर को सम्मानित किए जाने पर एससीईआरटी से टीसी जायसवाल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चन्द्र मांझी,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी एन दीवान बीआरसी सतीश स्वरूप पटेल, प्राचार्य अशोक साहू, संकुल समन्वयक देवानंद नायक, निषाद, संस्कार साहित्य समिति के सभी सदस्य,शैलेन्द्र नायक,योगेश साहू,दुर्वादल दीप ने बधाई प्रेषित किया। विद्यालय परिवार से प्रधानपाठक द्वय एम एच उस्मानी, चंदन सिंह रात्रे,किशोर कश्यप, सौभाग्य भोई,अनुपमा नायक,सुलोचना मांझी ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!