बसना
शा. उ. मा. विद्यालय भँवरपुर में दिलायी सद्भावना की शपथ
काकाखबरीलाल, भँवरपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर के प्राचार्य श्री जेपीएस नेताम द्वारा विद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थियों को सद्भावना की शपथ दिलाया गया।
सद्भावना की शपथ के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर के अवसर पर प्राचार्य श्री जेपीएस नेताम द्वारा विद्यार्थियों एंव स्टॉफ को अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि धर्म तथा जाति के आधार पर भेदभाव ना करके प्रत्येक सम्प्रदाय एवं देश के सर्वागिण विकास के लिए हमें कार्य करना जिससे सद्भावना बनी रहे और दूरभावना कम हो. जिससे ईसानियत का मार्ग प्रशस्त होवे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सहित विद्यालय के समस्त विद्यार्थी एंव स्टॉफ उपस्थित थे।