बसना
बसना : सड़क की जर्जर हालत से सरकंडा वासी परेशान
हरिकेश भोई,काकाखबरीलाल। एक तरफ सरकार विकास के बड़े बड़े दावे कर रही है और वही दुसरी तरफ यह दावे पूरी तरह फैल नजर आ रहे। आम लोग अपने दैनिक जीवन की सामान्य जरूरतें सड़क, पानी,बिजली को तरस रही है जिससे यह लगता है कि विकास के सारे दावे बस कागजों पर हो रहें है..
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत सरकंडा के सड़क की हालत बद से बत्तर हो गयी है सरकंडा के सरपंच श्री कुंजमन नायक ने बताया की जनसमस्या निवारण शिविर एवं क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराने के बावजूद भी मार्ग का मरम्मत न होना शासन के उदाशीनता को दर्शाता है हमने की बार सड़क मरम्मत की मांग की पर अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। साथ ही सरकार की इस उदासीनता से ग्रामिणों में खासी नाराजगी झलक रही है। सरपंच ने बताया कि इस मार्ग की हालत इतनी खराब है की कभी भी कोई दुर्घटना घट सकता है।