पिथौरा
पिथौरा:तू क्या कर लेगा कहते डंडे से पिटाई
पिथौरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में राजेन्द्र कमार कुर्रे ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम सोनासिल्ली में रहता है कक्षा छठवी तक पढा है खेती किसानी रोजी मजदूरी का काम करता है कि दिनांक 20.07.24 को शंकर यादव के दुकान में बैठा था उसी समय गांव के राजेन्द्र यादव, शेखर यादव व उनके अन्य एक साथी वहां पर आये जिनको घर के बाडी में पेशाब करने से मना किया तो तीनों ने तू क्या कर लेगा बोलते हुए गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं डंडे से मारपीट किये मारपीट करने से सिर, दाहिने हाथ पर चोट आया है मारपीट को कनेश्वर सेन, संतराम कुर्रे देखे सुने एवं बीच बचाव किये पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.