महासमुंद:ट्रेन से कटकर आत्महत्या
महासमुंद( काकाखबरीलाल).जिले मे एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दो सगे भाईयो ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कर रही है। एसडीओपी महासमुंद अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि वार्ड नं 11 नयापारा निवासी सुनील यादव उम्र 35 वर्ष जो कैटरिंग का काम करता था व छोटा भाई आकाश यादव उम्र 22 वर्ष जो राज मिस्त्री का काम करता था। कल रात्रि मे खाना खा कर अपने घर से निकले थे। सुबह रेलवे मास्टर से जानकारी मिली कि ईमलीभाठा कैनाल रेलवे ट्रैक KM 15/17-19 के पास दो लोगो की लाश पडी है, जिनकी टिटलागढ़ पैसेंजर से कटकर मौत हो गयी है। सूचना पर कोतवाली व रेलवे पुलिस पहुंचकर पंचनामा व मर्ग कायम कर जांच कर रही है। मृतक के परिजनो का रो रो के बुराहाल है।
मृतक की मां लक्ष्मी यादव ने बताया कि दोनो रात मे खाना खाकर बोले कि घूम कर आ रहे है और सुबह पता चला कि दोनो की लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी है।
एसडीओपी अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि
मृतक सुनील की पत्नी कुछ दिन पहले कही चली
गयी थी जिसके कारण वो डिप्रेशन मे रहता था
बाकी जांच के बाद ही पता चलेगा कि आत्महत्या
का कारण क्या है। गौरतलब है कि कुछ वर्ष पहले भी उसी जगह पर बेमचा की एक महिला ने अपने चार बच्चो के साथ आत्महत्या कर ली थी ।