महासमुंद: शीत बाबा मंदिर के सामने बाईक की ठोकर से युवक को लगी चोट
महासमुंद. आरक्षी केद्र में विष्णु निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम कसेकेरा थाना कोमाखान जिला महासमुन्द का निवासी है खेती किसानी का काम करता है बडा भाई टोपराम निषाद दिनांक 29.10.23 के दोपहर को अपने दोस्त राहुल पटेल के साथ अपने मोटर साकयल क्रमांक CG 06 GX 5065 से महासमुन्द सोहम हास्पिटल महासमुन्द राहुल के रिश्तेदार को देखने आये गये थे, वापस घर आ रहे थे शाम करीब 07 बजे NH353 रोड कोसरंगी शीत बाबा मंदिर के सामने पहुंचा था कि सामने तरफ से आ रही मो0सा0 क्र0 CG 06 GQ 1585 के चालक अपने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर एक्सीडेंट कर दिया। एक्सीडेंट से बडे भाई टोपराम निषाद के दाहिने जांघ, टखना में चोट आयी तथा मोटर सायकल के पीछे बैठे राहुल पटेल के सिर, एवं दाहिने पैर घुटना के नीचे चोट लगा है जिन्हे ईलाज के लिये डयल 108 वाहन के माध्यम से ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल महासमुन्द ले गये जिन्हे रेफर करने पर टोपराम निषाद को सोहम अस्पताल महासमुंद एवं राहुल पटेल को RLC अस्पताल महासमुन्द में भर्ती कराये है, ईलाज चल रहा है। एक्सीडेन्ट से मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.