महासमुंद : जाली हस्ताक्षर से जमीन का नामांतरण मामला दर्ज
आवासीय जमीन की खरीदी बिक्री में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने फर्जी हस्ताक्षर व फोटो लगाकर 1674 आवासीय जमीन का रजिस्ट्री कराया और अपने नाम में नामातंरण भी करा लिया। उक्त मामले की जानकारी हुई तो प्रार्थी ने इसकी शिकायत एसडीओपी महासमुंद को किया। शिकायत सही पाए जाने पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।पुलिस के अनुसार शंकर नगर निवासी शिवराज देवांगन ने बताया कि उनकी परिवर्तित भूमि खसरा नंबर 464/1, प्लाट 20/8 रकबा 1674 वर्गफुट में निर्मित मकान है। रजिस्ट्री करने के लिए आवेदक शिवराज देवांगन के जगह पर आरोपी शंकर नगर निवासी कैलाश चंद्राकर पिता रेखूराम चंद्राकर ने अन्य व्यक्ति की फोटो लगाकर फर्जी हस्ताक्षर कर अंगूठा लगाया। उक्त आवासीय जमीन को अन्य आवेदक बनाकर उप पंजीयक कार्यालय में फर्जी ढंग से रजिस्ट्री कराया और नामांतरण भी करा लिया।