कोमाखान: स्कूल में चोरों ने बोला धावा ले उड़े कीमती सामान
कोमाखान (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में मदनलाल पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम कुसमी थाना कोमाखान का रहने वाला है । विगत 06 वर्षो से शास0 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टेमरी में व्याख्याता तथा विगत 02 वर्षो से प्रभारी प्रचार्य के पद पर पदस्थ है । स्कूल का भवन भुतल पर बना हुआ है जो कि चार दिवारी से घिरा हुआ है एवं आफिस एवं क्लास रूम मिलाकर स्कूल भवन में लगभग 10 कमरे है । दिनांक 31/08/2024 को शाला छुटने के पश्चात दोपहर लगभग 12.30 बजे स्वयं एवं अन्य स्टाफ सभी कमरों मे ताला लगाकर अपने अपने घर चले गये । शनिवार एवं रविवार पडने से 02 दिवस शाला मे अवकाश रहा, दिनांक 02/09/2024 को सुबह करीबन 09.30 बजे स्कूल पहुंचा तो स्कूल के चपरासी दिवाकर चक्रधारी ने बताया कि स्कूल मेन गेट एवं कार्यालय और कुछ क्लास रूम के कुण्डी टूटे हुए है । तब , दिवाकर चक्रधारी एवं अन्य शिक्षक कार्यालय एवं कक्षा रूम को चेक किये तो पाये कि कोई अज्ञात व्यक्ति कुण्डी को तोडकर अंदर घुसा था और कमरो में रखा स्कूल को आबंटित सामान (01) 01 नग क्राउन पुरानी इस्तेमाली टीवी 43 इंच एवं डीटीएच बाक्स कीमती लगभग 15000/- रूपये (02) सीपी प्लस कैमरा एवं डीवीआर कीमती लगभग 2500 रूपये (03) सीपी प्लस 50 mtr बुलेट कैमरा कीमती लगभग 1500/- रूपये । (04) सीपी प्लस 30 mtr बुलेट कैमरा कीमती लगभग 2000/- रूपये (05) 01 नग 20 इंच मानीटर डेल कंपनी का कीमती लगभग 3000 /- रूपये । एवं पुराने बैटरी, स्क्रु ड्रायवर, केबल वायर एवं कुछ अन्य सामान जुमला कीमती 24000 रूपये गायब थे । अज्ञात व्यक्ति के द्वारा स्कूल का दरवाजे की कुण्डी को तोडकर चोरी किया गया है पुलिस ने305-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.