पिथौरा
पिथौरा:गाली गलौच कर मारपीट मामला दर्ज
पिथौरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में मनीष कुमार साहू ने बताया कि वह डिपोपारा लहरौद में रहता है कक्षा 09 वी तक पढा है ड्रायवरी का काम करता है कि दिनांक 15.05.24 को भाभी रूखमणी साहू ने फोन से बतायी कि आपके चाचा संतराम साहू को गाली गलौच कर मारपीट कर रहे है तब आकर देखा तो साहू डीजे दुकान में चाचा संतराम बैठा था जिसे चोट लगा था चाचा से पूछने पर बताया कि खेल मैदान पिथौरा में दुर्गेश सेन एवं बेदराम सेन मारपीट किये है पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.