पिथौरा: जान से मारने की कोशिश
पिथौरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में परसराम पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम जंघोरा का रहने वाला है खेती किसानी का काम करता है। दिनांक 24.05.2024 को गांव के घनश्याम राजपूत अपने नव निर्मित भवन हेतु गांव के गली को 11 फीट कब्जा कर अपना मकान बना रहा है । जिससे ग्रामवासीयों को आने जाने में असुविधा हो रही है, जिसके संबंध में ग्रामीणों के द्वारा राजस्व विभाग के उच्च अधिकारीयों को शिकायत आवेदन दिया जा चूका है, जिसके जांच हेतु दिनांक 24.05.2024 को राजस्व अधिकारी पटवारी लक्ष्मीनारायण नायक उक्त कब्जा जमीन की पंचनामा ग्रामीणों के समक्ष किया जा रहा था उसी समय घनश्याम राजपूत आकर अभद्र व्यवहार करते हुये गंदी गंदी गाली गलौज कर अपने गमछा से गला को दबा कर जान से मारने की कोशिश करते हुये, धक्का मुक्की करने से दांहिने हाथ के बांह में चोटे आयी है। घटना को गांव का भीम प्रजापति एवं महेन्द्र ध्रुव एवं अन्य लोग देखे सुने है। घनश्याम राजपूत के द्वारा भीम प्रजापति को गवाही बनता है, कहकर भीम प्रजापति के साथ भी लात से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिया पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.