सरायपाली

सरायपाली:सरस्वती शिशु मंदिर बालसी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

 

सरायपाली (काकाखबरीलाल).सरस्वती शिशु मंदिर बालसी विद्यालय सत्र 2024 में परीक्षा परिणाम प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को श्रीमती अनामिका पाल जी द्वारा पुरस्कृत किया गया पूरा विद्यालय परिवार उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहन कक्षा अरूण से नैतिक प्रधान 99% के साथ प्रथम द्वितीय स्थान पर प्रियांशी भारद्वाज98% तृतीय स्थान पर प्रेमसागर97% कक्षा उदय से तृस्ति रात्रे 99.5% द्वितीय स्थान पर अपर्णा साहू 99% तृतीय स्थान पर रुही बरिहा 98%कक्षा प्रथम से हार्दिक प्रधान 99.5% द्वितीय स्थान पर छयंक प्रधान 99%कक्षा द्वितीय से एकता यादव 99% द्वितीय स्थान पर साहिल रात्रे 98% तृतीय स्थान पर तुलसी रात्रे 97%कक्षा तृतीय से रीना बंजारा 97% आयशा भोई 95% कक्षा चतुर्थ से रोशन बिश्रा 98% द्वितीय स्थान पर अंकुश मिश्रा 95% तृतीय स्थान पर योगेश प्रधान 94%कक्षा पंचम से अंश प्रधान 96% द्वितीय स्थान पर रुपाली प्रधान 94% तृतीय स्थान पर तनिषा बारीक 93%कक्षा षष्ठ से शीतल बुडेक 95% द्वितीय स्थान पर नितिका साहू 94%कक्षा सप्तम से आस्था प्रधान 98% द्वितीय स्थान पर अमिषा भोई 97%कक्षा अष्टम से मानसी साहू 97% द्वितीय स्थान पर निक्की प्रधान 96% प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!