अघरिया समाज के प्रतिभावान छात्रों का बढ़ा मनोबल, समाज ने किया सम्मानित
सरायपाली(काकाखबरीलाल)। अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र सरायपाली के द्वारा बीते दिनों फुलझर अघरिया कन्या छात्रावास में समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. जिसमें 10वीं 12वीं CGBSE व CBSE बोर्ड में 90% से अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थी व CGPSC में उत्तीर्ण होकर विभिन्न पदों में नियुक्त हुए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. साथ ही नवनियुक्त 12 परिक्षेत्र के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष का स्वागत एवं शपथ ग्रहण समारोह भी रखा गया. उक्त कार्यक्रम पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल के मुख्य आतिथ्य,अघरिया समाज सरायपाली के अध्यक्ष खेमराज पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
फुलझर अघरिया कन्या छात्रावास सरायपाली में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह 2023 में कक्षा दसवीं सीजी बोर्ड के मेरिट सूची में स्थान बनाने वाली एकलव्य इंग्लिश मीडियम स्कूल अर्जुडा में अध्ययनरत समाज की छात्रा अमीषा पटेल पिता सत्यम स्वरूप पटेल निवासी ग्राम गहनाखार ने 97,17 प्रतिशत अर्जित कर टॉप टेन में आठवां स्थान प्राप्त कर समाज को व अपने क्षेत्रों को गौरवान्वित किया है,जिसके लिए उन्हें समाज की ओर से प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया, इसी तरह रश्मि नायक पिता अरविंद नायक निवासी ग्राम केजुंवा एकलव्य इंग्लिश मीडियम स्कूल अर्जुडा की छात्रा ने 10 वीं में 95% अंक,न्यू लाइफ इंग्लिश स्कूल हरीबनपुर में अध्ययनरत छात्रा मोनिका चौधरी पिता तुलसीराम चौधरी निवासी ग्राम कापूकुंडा ने 93.16%, ग्राम अमरकोट निवासी समाज के कोषाध्यक्ष जितेंद्र पटेल की पुत्री आंचल पटेल ने 92.17% अंक, नीतू चौधरी पिता भोजराज चौधरी निवासी ग्राम कापूकुंडा ने में 92.16% अंक, सीबीएसई बोर्ड से केंद्रीय विद्यालय की कक्षा दसवीं की छात्रा कुटेला निवासी आंचल रानी पटेल पिता अनिल पटेल ने 94.18%,वर्षा पटेल पिता कपिल पटेल निवासी रिमजी ने 91.6% अंक अर्जित किया है.
इसी तरह Cgpsc 2021 में उत्तीर्ण होकर फुलझर अघरिया विकास समिति के अध्यक्ष गंगाराम पटेल के पुत्र विजय पटेल का चयन उप जेलर के लिए हुआ है. रश्मि पटेल पिता बिरेंद्र पटेल निवासी ग्राम बेलमुंडी पीएससी उत्तीर्ण कर नायब तहसीलदार के पद चयनित हुआ है. राहुल पटेल पिता मंगल चरण पटेल का भी चयन उप जेलर के लिए हुआ है. इस तरह दसवीं से 6 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक अर्जित कर समाज को अपने क्षेत्र को गौरवान्वित किया है जिन्हें प्रतिभा सम्मान समारोह से सम्मानित किया गया जबकि पीएससी 2021 में 3 परीक्षार्थियों ने अच्छे रैंक के साथ उत्तीर्ण कर नायब तहसीलदार, उप जेलर के पद पर पदस्थ होकर समाज को गौरवान्वित किया है.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से त्रिलोचन पटेल पूर्व विधायक सरायपाली, खेमराज पटेल अखिल भारतीय अघरिया समाज अध्यक्ष सरायपाली, विशिष्ट अतिथियों में बिहारी लाल पटेल वयोवृद्ध समाजसेवी, विश्वनाथ नायक अंचल प्रभारी, गंगाराम पटेल अध्यक्ष फुलझर अघरिया विकास समिति मंचासीन थे. कार्यक्रम में स्वागत भाषण अखिल भारतीय अघरिया समाज अध्यक्ष खेमराज पटेल ने की,जबकि कार्यक्रम का उद्बोधन मुख्य अतिथि त्रिलोचन पटेल, विशिष्ट अतिथि बिहारी लाल पटेल विश्वनाथ नायक के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत नेहरू लाल पटेल उपाध्यक्ष अघरिया समाज, नेहरू चौधरी सचिव व कोषाध्यक्ष जितेन्द्र पटेल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन नेहरू लाल पटेल व आभार प्रदर्शन खेमराज पटेल ने किया।
नवनियुक्त अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,कोषाध्यक्ष का किया गया सम्मान
फुलझर अघरिया कन्या छात्रावास में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में सरायपाली क्षेत्र के 12 परिक्षेत्र के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष का भी पुष्पहार से स्वागत किया गया पश्चात उन्हें मुख्य अतिथि के द्वारा शपथ ग्रहण करवाया गया।
फुलझर अघरिया समाज विकास समिति सरायपाली को मिले दान में नगर पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल का विशेष योगदान रहा है।जिनके विशेष प्रयास से शिव डहरिया नगरीय प्रशासन मंत्री के द्वारा समाज को 25 लाख रुपए,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा ₹30 लाख,सांसद चुन्नीलाल साहू महासमुंद के द्वारा 10 लाख रुपए,विधायक किस्मत लाल नंद के द्वारा ₹5 लाख,देने की घोषणा की है,जबकि समाजिक लोगों की ओर से भी आगे आकर समाज को आगे बढ़ने मुक्त कंठ से दान किया है,जिसमें मुख्य रुप से ज्ञान चंद पटेल बेंदारी के द्वारा अघरिया समाज कक्ष निर्माण के लिए ₹1लाख रुपये की दान दी गई है, इसी तरह भरत लाल पटेल बेहरा पाली के द्वारा अपने पुत्र धनेंद्र पटेल की स्मृति में ₹40000, महावीर चौधरी जोगनीपाली, नरेश नायक,कोमल नायक इच्छापुर, विकास पटेल सागर पाली, खगेश्वर पटेल पेलागढ़, देवप्रसाद चौधरी रिमजी के द्वारा कृपाराम चौधरी की स्मृति में, पवन पटेल कलगीडीपा, हरे कृष्ण नायक गौरटेक,वीरेंद्र पटेल केना प्रदीप पटेल परसदा के द्वारा 40-40 हजार रुपये समाज के कक्ष निर्माण के लिए दान किया गया है।