मारवाड़ी युवा मंच शाखा पिथौरा ने करवाया निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण महाशिविर, 92 जरुरतमंदों का किया गया सहायता
नंदकिशोर अग्रवाल, काकाखबरीलाल@पिथौरा। तुमगांव , राजनांदगांव से भी आय जरूरतमंद साथ ही पिथौरा क्षेत्र के 50 किमी दूर दूर से आय सभी जरुरतमंदों की हाथ, पैर, कैलीपर्श, बैसाखी, कान की मशीन,दृष्टिहीन लोगों के लिए स्टिक इस प्रकार के वस्तुएं वितरण किए गए। जिसमें अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि जिनकी भी सहायता शिविर के माध्यम से हुई उनकी खुशी देख मन प्रसन्न हो गया साथ ही उन्होंने कहा है कि ऐसे ही शिविर ज्यादा से ज्यादा लगवाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक जरुरतमंदों के सहायता हो सके।
कार्यक्रम का उद्घाटन 15/11/2024 को श्री गोविंद राम अग्रवाल जी के द्वारा और अग्रवाल सभा के सभी पदाधिकारीओ के द्वारा किया गया….
कार्यक्रम का समापन माननीय विधायक संपत अग्रवाल जी एवं अग्रवाल समाज के वरिष्ठजनों के हाथों से किया गया।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग में जयपुर से आई टीम श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के द्वारा सहयोग रहा।
जिसमे प्रमुख रूप से मारवाड़ी युवा मंच पिथौरा के अध्यक्ष एवं प्रांतीय संयोजक गौ सेवा संगठन मनीष अग्रवाल गौशाला अग्रसेन यूथ क्लब के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सभा सदस्य सौरभ अग्रवाल (मोनू) सचिव संदीप अग्रवाल,कोषाध्यक्ष अमित गोयल,बजरंग अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,शुभम अग्रवाल,श्रेयांश गोयल,अनमोल अग्रवाल,तुषार बंसल,तन्मय अग्रवाल एवं समाज जन उपस्थित थे।
साथ ही साथ ज्वेलर्स गोविंद राम अग्रवाल ,श्री गोविंद कमला गौधाम और श्री विघ्नहर्ता वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी पिथौरा का भी पूरा सहयोग रहा।