बसना
बसना:घर के सामने से बाइक पार
बसना (काकाखबरीलाल).थाना क्षेत्र के ग्राम जांतापाली में प्रार्थी के घर के सामने से बाइक किसी ने पार कर दिया। पुलिस ने बताया कि बाइक चोरी की सूचना शिशुपाल सिदार पिता किसकिंदा 40 वर्ष ग्राम सिंघनपुर निवासी ने बसना थाने में दी है। प्रार्थी की बाइक क्रमांक सीजी 06 जीडब्ल्यू 8258 है। जिसकी कीमत 20 हजार रू. बताई गई है। बहरहाल, पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी की धारा 379 के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया है।