बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली भर्ती
में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. अगर आप भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो यहां आपके लिए बेहतरीन अवसर है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने बीसी सुपरवाइजर के पदों के भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए बैंक ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
बैंक ऑफ बड़ौदा के इस भर्ती के तहत कई पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो 10 मई से पहले अप्लाई कर सकते हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने का मन बना रहे हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
बैंक ऑफ बड़ौदा में आवेदन करने की आयुसीमाउम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष तक होनी चाहिए.
बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी पाने की योग्यताउम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर नॉलेज के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए.
बैंक ऑफ बड़ौदा में ऐसे होगा चयनबैंक ऑफ बड़ौदा में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा में चयन होने पर मिलेगी सैलरीआधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जिस किसी भी उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर मंथली 25000 रुपये भुगतान किया जाएगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा में ऐसे होगा सेलेक्शनआधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को भरकर संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ “असिस्टेंट जनरल मैनेजर, बैंक ऑफ बड़ौदा, क्षेत्रीय कार्यालय, बड़ौदा सिटी रीजन II, ग्राउंड फ्लोर, सूरज प्लाजा 1, सयाजीगंज, बड़ौदा – 390005” को भेजना होगा.