छत्तीसगढ़

संजीवनी एक्सप्रेस का स्टीयरिंग रॉड टूटा

जिले के रामपुर शराब दुकान के पास 108 संजीवनी एक्सप्रेस का स्टीयरिंग रॉड टूटकर अलग हो गया। इसके बाद एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई। गनीमत ये रही कि मरीज को कुछ नहीं हुआ। बाद में मरीज को दूसरी एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा ले जाया गया। मामला बालको थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, रामपुर बस्ती में एक परिवार रहता है। इस परिवार में बुजुर्ग महिला की तबियत बीते कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। उसे अस्पताल ले जाने के लिए परिजनों ने डायल 108 संजीवनी एक्सप्रेस को सूचना दी। कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर ईएमटी टिकेश्वर के साथ पायलट नरेश कुमार संजीवनी एक्सप्रेस क्रमांक सीजी 04 एनसी 7389 लेकर रवाना हो गए।

 

उन्होंने रामपुर से मरीज और उसके परिजन को लिया और जिला अस्पताल के लिए रवाना हुए। तभी तानसेन चौक से बालको की ओर जाने वाले मार्ग पर रामपुर शराब दुकान के पास एंबुलेंस का स्टीयरिंग रॉड टूटकर अलग हो गया। इससे एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई। किसी तरह चालक ने सड़क किनारे पहुंचने के बाद एंबुलेंस को कंट्रोल करने में सफलता पाई। इस बीच मरीज और उसके परिजन घबरा गए। उन्होंने सड़क किनारे एंबुलेंस के रुकने पर राहत की सांस ली।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!