65 वर्षीया महिला की फर्शी पत्थर के नोक से वार कर अज्ञात व्यक्ति ने किया हत्या.
पहले केबल वायर से गला घोंटा बाद में वहीं पड़े फर्शी पत्थर के त्रिकोण नोक पर वार कर किया हत्या , बाहर से ताला जड़ कर अज्ञात अपराधी हुआ फरार
शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल: बीती रात एन एच 53 से कॉलेज जाने वाली कच्ची मार्ग पर सड़क किनारे होटल खोलकर अपनी जीविका चला कर जीवन यापन करते हुए अकेली रहने वाली 65 वर्षीया महिला बेवा बृजकुंवर पति शिवलाल चौहान की अज्ञात अपराधी ने फर्शी पत्थर के नोक पर सिर पर वार कर हत्या कर दिया . तथा कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दरवाजे पर ताला जड़कर फरार हो गया है. बसना पुलिस उक्त घटना पर अज्ञात अपराधी के खिलाफ भा द वि की धारा 302 ,201 के तहत अपराध कायम कर मामले की विवेचना कर रही है. कॉलेज मार्ग पर हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए बसना पुलिस के साथ साथ डॉग स्क्वायड , फॉरेंसिक टीम एवं क्राइम ब्रांच की टीम तत्परता से जुटी हुई है.
फोरेंसिक टीम , डॉग स्क्वायड, क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है सघन जांच
प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर 15 – 16 वर्षों से छोटी-मोटी होटल चलाकर जीवन यापन करने वाली एक 65 वर्षीया बेवा महिला एन एच 53 से कॉलेज जाने वाली कच्ची मार्ग पर मकान बना कर रहती थी . वृद्धा के घर के पास कोई घर नहीं होने के कारण बीति रात हुई घटना की जानकारी रात में किसी को नहीं हो पाई . उसके घर से दूर जब अपेक्स गोडाउन का कर्मचारी सुबह वृद्धा के पास गुटखा लेने के लिए पहुंचा तब बंद दरवाजे से अंदर से खून बहे देखकर उसने खिड़की से झांक कर देखने के बाद वृद्धा के हत्या होने की सूचना परिजनों को फोन से दिया. बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई बसना पुलिस मौके पर पहुंचने के बाद हत्या की जानकारी अपने उच्चाधिकारी को दी गई . अपरान्ह 2 :45 बजे फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड एवं क्राइम ब्रांच की टीम पहुंचने के बाद बंद कमरे का ताला काटकर दरवाजा खोला गया. अंदर अर्धनग्न अवस्था में फर्श पर लाश पड़ी हुई थी. तथा गले में केबल वायर बंधा हुआ था पास में नुकीला फर्शी पत्थर पढ़ा हुआ था इसके एक कोण खून से चुभा हुआ था .सम्भवतः अज्ञात अपराधी ने बृज कुंवर की हत्या के पहले केबल वायर से गला घोंटकर मारने का प्रयास किया . फिर दरवाजे के बाहर फर्शी पत्थर के टुकड़े नोंक से सिर पर वार किया . बाद में हत्या कर दरवाजा को बंद कर ताला जड़ कर फरार हो गया . घटना की जानकारी सुबह होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई . किस कारण से वृद्ध महिला की हत्या की गई है यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा . फिलहाल पुलिस की टीम अपराधी को पकड़ने के लिए तत्परता से प्रयास कर रहे हैं.