विधायक प्रतिनिधि ने की पत्रकार से दुर्व्यवहार.. मांगनी पड़ी माफी.
बसना।ज्ञात होगी विगत 10सितंबर को कृषि उपज मंडी बसना में चल रही बैठक के दौरान कुछ ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर विधायक को ज्ञापन सौपने गए थे इसी दौरान वहाँ कवरेज कर रहे पत्रकार संघ के पदाधिकारी के कवरेज को रोकने व कैमरा रोककर दुर्व्यहार किया गया था,जिससे नाराज पत्रकारों ने आज मंगल भवन बसना में आज सुबह बुधवार सुबह 11 बजे श्रमजीवी पत्रकार संघ महासमुन्द जिला अध्यक्ष श्री स्वप्निल तिवारी जी की अध्यक्षता मे जिला उपाध्यक्ष श्री प्रकाश सिंहा जी और सरक्षक सीडी बघेल जी बसना ब्लाक अध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश अग्रवाल जी बसना ब्लाक महासचिव श्री शुकदेव दास वैष्णव बसना ब्लाक उपाध्यक्ष श्री देशराज दास की उपस्थिति में आकस्मिक बैठक संपन्न हुई।जिसमें विधायक प्रतिनिधि श्री टिकेलाल साव द्वारा अपने व्यवहार के लिए आहत हुए पत्रकारों से अपनी किये गलती स्वीकार करते हुए क्षमा मांगी,तथा भविष्य में ऐसे पुनरावृत्ति न होने की बात श्रमजीवी पत्रकार संघ की मीटिंग में कही।इस आकस्मिक बैठक में श्रमजीवी पत्रकार संघ से मनहरण सोनवानी,शीत गुप्ता,ममता बारीक,दीपेश मिश्रा, अनुराग नायक,अविनाश नायक,रोलियार नन्दा, नरेंद्र राज सिंह,आदित्य नारायण कानूनगो,गोवर्धन कैवर्त,रूपानन्द साव उपस्थित थे।