सरायपाली:संकुल स्तरीय “समझ के साथ स्पीड रीडिंग” कार्यक्रम का आयोजन
सरायपाली (काकाखबरीलाल).राज्य सरकार के मंशानुसार बच्चों के कौशल विकास हेतु विद्यालय स्तर पर कार्यक्रम के पश्चात संकुल स्तरीय स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन संकुल केंद्र केदुवां में किया गया। जिसमे संकुल के 6 प्राथमिक एवं 3 माध्यमिक स्तर के 18 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में माध्यमिक स्तर से कुमारी अनुपमा साहू उच्च.प्राथ.शाला केदुवां प्रथम एवं लोकेश निषाद उच्च.प्राथ.शाला रिसेकेला द्वितीय स्थान पर रहे। उसी क्रम में प्राथमिक स्तर से राधा डडसेना प्राथ. शाला रिसेकेला प्रथम एवं मनीष राणा प्राथ.शाला केदुवां द्वितीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को संकुल समन्वयक घनश्याम दास की ओर से पुरस्कृत किया गया एवं ईश्वर साहू प्रधान पाठक रिसेकेला की ओर से 50-50 रूपये का पुरस्कार दिया गया। उक्त कार्यक्रम में संकुल केंद्र के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे। जोन स्तर हेतु चयनित बच्चों को संकुल प्राचार्य,संकुल समन्वयक एवं शिक्षकों की ओर से शुभकामनायें दी गयी।