खेत में काम करने गए यूवक का बिजली तार के करंट से हुई मौत
सरायपाली( काकाखबरीलाल). मिली जानकारी के अनुसार कलप राम दिनांक 11.12.2019 को 10.00 बजे ग्राम छिर्राबाहरा स्थित अपने खेत में काम करने गया था, जहाँ काम करते समय ऊपर से गुजरे बिजली तार से उसका कुदाली फंसकर तार खींचा जाने खेत में लगे तार में करंट लगने से वहीं पर गिर गया जिसे गांव वालो की मदद से सीएचसी सरायपाली अस्पताल लाये जहां पर डॉक्टर द्वारा कलप राम मैत्री को मृत घोषित कर दिया गया.
मामले की जाँच पर पुलिस ने पाया कि मृतक के गले में फंस जाने से एवं करंट लगने से मृत्यु हो गयी थी.
जिस बिजली तार से कलप राम की मृत्यू हुई थी वह आरोपी जगत राम पटेल पिता स्व0 कंश पटेल उम्र 70 साल सा0 छिर्राबाहरा थाना सरायपाली जिला महासमुंद द्वारा शासकीय बिजली ट्रांस्फार्मर से अपने खेत तक बोर चलाने के लिए ले गया था जिसकी अस्थायी कनेक्शन अवधि माह सितंबर 2019 को समाप्त हो चुकी थी फिर भी जगत राम पटेल द्वारा अवधि समाप्त होने के पश्चात गलत तरिके से कनेक्शन का उपयोग किया.पुलिस जाँच में आरोपी द्वारा इस प्रकार उपेक्षापूर्ण कारित करना मृतक कलप राम के मृत्यू कारित करने के लिए दायी पाया गया. जिसपर अभियुक्त जगत राम पटेल के विरूद्ध धारा- 304(A) भादवि का पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया.