महासुमंद
महासमुंद:जिले के सहायक जिला आबकारी अधिकारियों एवं आबकारी उपनिरीक्षकों के प्रभार में किया गया बदलाव
आसन्न लोकसभा निर्वाचन-2024, आबकारी राजस्व की सुरक्षा, प्रभावी उपलम्भन कार्य (effective enforcement ) तथा मदिरा दुकानों के सुचारु संचालन के मद्देनज़र कलेक्टर के निर्देश पर जारी किया गया आदेश
सहायक जिला आबकारी अधिकारी उत्तम बुद्ध भारद्वाज को वृत्त सराईपाली से हटाकर वृत्त पिथौरा का दायित्व
जिले में नवपदस्थ अधिकारी द्वय (1) सहायक जिला आबकारी अधिकारी दीपक कुमार ठाकुर को आबकारी नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ वृत्त -महासमुंद ग्रामीण का दायित्व तथा (2) आबकारी उपनिरीक्षक शिव शंकर नेताम को वृत्त सराईपाली का दायित्व