महासुमंद

तेदुकोना: घर में रखा नगदी रकम सहित कीमती जेवरात पार

तेदुकोना( काकाखबरीलाल).  आरक्षी केद्र में चंद्रिका दीवान ने पुलिस को बताई कि वह  ग्राम भीखापाली में रहती है, रोजी मजदूरी एवं कृषि कार्य करती है  पति पत्ता फड़ी काम मे करीब 04 दिन पहले जशपुर चले गये है घर में  स्वंय और  बेटा नीलकंठ दीवान उम्र 16 वर्ष ही रह रहे है कि दिनांक 14/05/2024 को  करीब 03/30 बजे गांव में मजदूरी काम में मनोज साहू के घर गई थी तथा  लड़का नीलकंठ गांव के गैंद राम मानिकपुरी के ट्रेक्टर में मजदूरी में गया था घर में ताला बंद था घर की चाबी को मेन गेट के बाद रसोई के खिड़की में एक कप में डाल कर रख दी थी जिसे  स्वयं और नीलकंठ जानते थे शाम को करीब 06/30 बजे काम से वापस आई तो देखी घर के अंदर घुसने के मुख्य द्वार खुला हुआ था। अंदर परछी में जाकर देखी तो अंदर का कमरा का ताला भी खुला हुआ था और वहीं खुर्सी के पास रखा था तब घबराकर कमरा के अंदर घुसकर देखी तो घर में रखे टिन के पेटी का ताला भी टुटा हुआ था तथा उसमें रखा नगदी रकम 45,000/- रूपये जिसमें 500-500 के 90 नोट, चांदी का करधन लगभग 22 तोला किमती 15000/- रूपये, चांदी का सांटी लगभग 08 तोला किमती 4000/- रूपये, सोने का खिनवा दो जोड़ी किमती 3000/-रूपये, चार पत्ती वाला काले मोती में गुथा सोने का माला लगभग 12000/-रूपये। जुमला किमती लगभग79,000/- रूपये को कोई अज्ञात चोर घर अंदर घुसकर चोरी कर ले गया था तब अपने बेटा नीलकंठ को फोन करके बताई  पुलिस ने 380-IPC, 454-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!