महासुमंद

महासमुंद:भारी मात्रा में शराब बोतल के नये ढक्कन, चाडी, खाली बोतल एवं शीलबंद करने का रेपर बरामद

 महासमुंद (काकाखबरीलाल).सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं परिवहन करने वाले के उपर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया था जिसके तहत् समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों व सायबर सेल महासमुन्द की टीम द्वारा अपने क्षेत्र मे लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर मुखबिरो को सजग कर अवैध शराब निर्माण मादक पदार्थ परिवहन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था।

कि दिनांक 31.05.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बेमचा में भागचंद सतनामी के नवनिर्मित  मकान में कुछ लोग अवैध शराब लाकर बिक्री हेतु रखे है। कि सूचना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस की टीम के द्वारा द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर मौका ग्राम बेमचा भागचंद सतनामी के नवनिर्मित मकान दबिश दिया गया तभी उस मकान से तीन व्यक्ति निकलकर भागने लगे, जिन्हे दौडाने पर एक व्यक्ति को पकडा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) प्रकाश चतुर्वेदी पिता प्रदीप चतुर्वेदी उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड न0 13 सतनामी पारा बेमचा थाना व जिला महासमुंद का होना बताये।

पुलिस की टीम के द्वारा संदेही से उक्त मकान के बारे में पुछताछ करने पर वहा पर अन्य साथी के साथ शराब बिक्री करना बताया जो उक्त मकान की तलाशी लेने पर मकान के कमरे में दीवाल से सटाकर रखी हुई देशी मंदिरा मसाला 180 एमएल पौवा वाली कुल 88 पेटी प्रत्येक पेटी में 42 नग देशी मदिरा मसाला पौवा तथा एक कोने में एक सफेद रंग की बोरी में 180 एमएल पौवा वाली कुल 125 नग शोले मसाला देशी मदिरा सील पैक मिला। जिसके संबंध में आरोपी को उक्त शराब रखने के संबंध में नोटिस दिया गया, जो आरोपी द्वारा शराब रखने के संबंध में कोई दस्तावेज नही होना बताया।

आरोपी के घर व कब्जे से देशी मदिरा मसाला 180 एमएल पौवा वाली कुल 88 पेटी प्रत्येक पेटी में 42 नग देशी मदिरा मसाला पौवा कुल 665.280 लीटर प्रत्येक कीमती 90 रूपये कुल कीमती 332640 रूपये  तथा एक कोने में एक सफेद रंग की बोरी में 180 एमएल पौवा वाली कुल 125 नग शोले मसाला देशी मदिरा कुल 22.5 लीटर  प्रत्येक कीमती 110 रूपये कुल कीमती 13750 रूपये कुल शराब 687.780 लीटर कीमती 346390 रूपये तथा 01 मोटर सायकल कीमती 10000 रूपये, 01 नग एक्टीवा स्कूटी कीमती 10000 रूपये , 01 नग मोबाईल कीमती 3000 रूपये, शराब बोतल के नये ढक्कन कुल 45 नग , 01 नग चाडी, 180 एमएल की 45 नग खाली बोतल एवं 60 नग शीलबंद करने का रेपर कुल जुमला कीमती 369390 रूपये (तीन लाख उनहत्तर हजार तीन सौ नब्बे) जप्त कर थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में अपधरा/धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई। प्रकरण में फरार 02 आरोपी की पतासाजी की जा रही है।
यह संपूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!