सरायपाली : दामोदरहा मोड के पास अवैध शराब के साथ युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे
पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे एवम एसडीओपी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मुहिम में तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली के थाना प्रभारी आशीष वासनिक को दिनांक 31/08/2022 के जरिए मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल बजाज पल्सर में अवैध रूप से शराब लेकर बाराडोली से दमोदरहा होते हुए सरायपाली बिक्री हेतु आ रहा है कि सूचना तस्दीकी हेतु हमराह स्टाफ को लेकर गांव दामोदरा मोड़ राइस मिल बैतारी के पास घेराबंदी किया कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल बजाज पल्सर आते दिखा जिसे रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम पदमन चौहान पिता रामचरण चौहान उम्र 29 वर्ष जाति गाडा साकिन बानीपाली थाना बसना जिला महासमुंद का होना बताया जिससे अवैध महुआ शराब रखे जाने को पुछताछ करने पर पीछे काले रंग के बैग में महुआ शराब होना बताया जिसके कब्जे से एक काले रंग के बैग में प्लास्टिक झिल्ली में भरा 20 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, एवम एक काले रंग का मोटरसाइकिल बजाज पल्सर क्रमांक CG 06 P 1849 कीमती लगभग ₹40000 को जप्त कर आरोपी का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 363/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सुखलाल भोई आरक्षक , प्रकाश साहू, मोहन साहू व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा